Budget 2025 रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए देश का आम बजट पेश किया। केंद्रीय बजट ने छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भी खुश कर दिया है। कर्मचारी- अधिकारी नेता केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने केंद्रीय बजट में आयकर के स्लैब में किए गए बदलाव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आयकर स्लैब में बदलाव की मांग हम लंबे समय से कर रहे थे। केंद्र सरकार की घोषणा से न केवल सरकारी कर्मचारी बल्कि आम लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
आयकर के स्लैब में किए गए बदलाव के लिए फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारण को धन्यवाद कहा है। जानिए.. आयकर को लेकर केंद्रीय बजट में क्या की गई घोषणाबता दें कि आज केंद्रीय बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने आयकर का स्लैब बढ़ाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई कर नहीं देना पड़ेगा। अब तक यह सीमा सात लाख रुपये थी। केंद्र सरकार की इस घोषणा से मध्यम आय वर्ग वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
केंद्रीय बजट में मोबाइल फोन, एलईडी और एलसीडी के साथ देश में बने कपड़े सस्ते होंगे। बैटरी और ईवी भी सस्ते होंगे। केंद्र सरकार ने 36 तरह की जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इसमें कैंसर की दवा भी शामिल है।