CG टॉप नक्‍सली को ढेर करने के बाद शांति वार्ता पर गृहमंत्री ने फिर दिया बड़ा बयान, हैदराबाद की लॉबी पर साधा निशाना

schedule
2025-05-22 | 15:23h
update
2025-05-22 | 15:23h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

CG  रायपुर। बस्‍तर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों के एक टॉप लीडर को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों की गोलियों का शिकार हुआ बसवा राजू माओवादियों के सबसे बड़े संगठन पोलित ब्‍यूरो का सदस्‍य और संगठन का महासचिव है। सुरक्षाबलों को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर राजधानी रायपुर में गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई।

राजधानी में हुई प्रेसवर्ता

सुरक्षाबलों को मिली इस बड़ी कामयाबी पर गुरुवार को राजधानी में प्रेसवार्ता की गई। इसमें मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के साथ प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अरुण देव गौमत, एडीजी नक्‍सल ऑपरेशन विवेकानंद, बस्‍तर रेंज आईजी पी. सुदंरराज, सीआरपीएफ के आईजी के साथ नारायणपुर के एसपी विशेष रुप से मौजूद थे।

CG  जानिए.. शांतिवार्ता पर क्‍या कहा गृह मंत्री ने

प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री ने नक्‍सलियों के शांतिवार्ता के प्रस्‍ताव पर फिर बड़ा बयान दिया है। शर्मा ने कहा कि  हैदराबाद में व्‍यक्तिगत या समूह के रुप में बैठक करके कुछ लोग सरकारों को निर्देशित करते हैं केंद्र व राज्‍य की सरकारों को क्‍या करना चाहिए, उनसे कभी बात नहीं हो सकती।

शर्मा ने कहा कि बस्‍तर के हित में उन्‍होंने कुछ नहीं किया है। शर्मा ने स्‍पष्‍ट किया कि माओवादी चाहतें तो बस्‍तर के हित में सरकार मुख्‍यमंत्री के निर्देशानुसार उनसे बात करना चाहेगी।

CG  केंद्र या राज्‍य सरकार गोली नहीं चलाना चाहती

इस दौरान शर्मा ने स्‍पष्‍ट किया कि केंद्र या राज्‍य सरकार बस्‍तर में एक गोली भी नहीं चलाना चाहती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय लगातार नक्‍सलियों से आत्‍मसर्मण की अपील कर रहे हैं।

हम बस्‍तर और वहां के लोगों का विकास करना चाहते हैं।  उन्‍होंने बताया कि इसी वजह से 2025 में 524 सर्म्‍पण 413 गिरफ्तार की संख्‍या ज्‍यादा है। लक्ष्‍य केवल इतना है बस्‍तर कोने- कोने तक विकास के मार्ग प्रशस्‍त होने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि नक्‍सलियों ने बस्‍तर में लोगों को लगभग बंधक बनकार रखा है।

chatur postMay 22, 2025
11 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.05.2025 - 15:37:52
Privacy-Data & cookie usage: