CG BJP रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने 10 सदस्यीय टीम का गठन किया है। भूपेंद्र सवन्नी को इस टीम का संयोजक बनाया गया है।
वहीं प्रदेश के तीनों महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा और रामजी भारती को सदस्य बनाया गया है। पूर्व विधायक महेश गागड़ा, बिलासपुर संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रभारी के प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा और प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी शामिल हैं।
CG BJP बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के साथ ही सरकार और राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसके बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती है।
इस बीच सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव इस बार फिर ईवीएम से कराने की तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर आज ही डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का बयान आया है।
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव ईवीएम से कराने को लेकर एक- दो दिनों में नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से प्रस्ताव राज्य निवार्चन आयोग को भेज दिया जाएगा। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
इधर, कांग्रेस ने राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में एक दिन पहले ही सूची जारी कर दी गई है। पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करेंAMP