CG Budget 2025 रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद आवंटन पर आज विधानसभा में सवाल उठा। पुन्नू लाल मोहले के सवाल पर पूरक प्रश्न करते हुए भाजपा के अजय चंद्राकर ने पूछा कि क्या राज्य सरकार किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कोई नई नीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में साख समितियों की तुलना में प्राइवेट सेक्टर को ज्यादा खाद दिया जा रहा है।
इस सवाल पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि राज्य को आवंटित होने वाले खाद में से 60 प्रतिशत किसानों की साख समितियों यानी सिंगल लाक और 40 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर (डब्ल लॉक) को दिया जाता है। चंद्राकर ने आरोप लगाया कि ऐसा नहीं हो रहा है। समितियों से ज्यादा खाद प्राइवेट सेक्टर को दिया जा रहा है। चंद्राकर ने पूछा कि क्या राज्य सरकार इसके लिए कोई नीति बनाएगी।
CG Budget 2025 इस पर कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि सुझाव अच्छा है। इसका हम परीक्षण कराएंगे। इसमें सभी माननीय सदस्यों से सुझाव लेकर सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को खाद प्रर्याप्त मिल सके। इससे पहले मंत्री ने बताया कि सामान्यत: राज्य सरकार किसानों की आवश्यकता का आंकलन करती है और उसके आधार पर केंद्र सरकार से खाद की मांग की जाती है। इसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अफसर बैठकर बात करते हैं। इसी चर्चा के आधार पर राज्य को खाद का आवंटन होता है। उन्होंने बताया कि खाद में पहली प्राथमिकता किसान हैं।
सदन में बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने का मामला भी आज विधानसभा में उठा। मंत्री ने बताया कि छात्रवृत्ति हर महीने देने का नियम है, लेकिन तीन- तीन महीने पर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रयास करेगी कि उन्हें हर महीने छात्रवृत्ति मिले। अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी मंत्री से छात्रवृत्ति समय पर मिले यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया।