CG News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में रामायण पर महाभारत शुरू हो गया है। एक दिन पहले वायरल हुए छत्तीसगढ़ के रामायण को लेकर कल ही कांग्रेस और भाजपा थाने में शिकायत कर चुके हैं। अब बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर तीखा हमला बोला, कहा कि भाजपा में अवतारी पुरुष बनने की होड़ लग गई है। भूपेश बघेल के इस बयान पर भाजपा की तरफ से पलटवार किया गया है। भाजपा ने भूपेश बघेल के बयान को आदिवासी माता पिता को दिया गया गली करार दे दिया है।
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने अवतारी पुरुष बनने का चलन चल पड़ा है। छह महीने पहले जब लोकसभा का चुनाव था। और गंगा जी में स्टीमर जब नौका विहार कर रहे थे हमारे प्रधानमंत्री तब उन्होंने पहली बार कहा कि मैं नॉन बेलेजिकल हूं। मैं एक अवतारी पुरुष हूं। मैं मां के गर्भ से पैदा नहीं हुआ हूं। लेकिन छह महीना बीते बीते भी तीन दिन पहले एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए कहा मै इंसान हूं। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जब चार सौ पार का नारा लगा के 240 में अटके न, तो भगवान से इंसान बन गए और उन्होंने स्वीकार किया कि मैं भी इंसान हूं मुझसे भी गलती हो सकती है।
CG News भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी ने मना कि नोट बंदी करके गलती की, जीएसटी लागू करके गलती की। ताली थाली बजवा कर गलती की, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 700 किसानों की मृत्यु हुई शहीद हुए, इस गलती को भी उन्होंने स्वीकार किया।उन्होंने यह भी स्वीकार कर लिया की सारी संपत्ति अडानी को दे रहा हूं। ये मेरी गलती है, मै इंसान हूं।
इसके आगे भूपेश बघेल ने कहा कि अब वो सुधरे तो विष्णु को सपना आ गया है कि मैं भी अवतारी हूं और उन्होंने अवतार ले लिया। और अवतार ऐसे लिए कि रमन सिंह जी को शत्रुघ्न बना दिए। अब विष्णु देव जी को बताना चाहिए कि वे सच में अवतारी पुरुष हैं, अपने मां बाप के द्वारा पैदा नहीं हुए, उनके घर में मैदा नहीं हुए, कि वो इंसान हैं। ये उनको बताना चाहिए। बाकी सब बाद की बात है। दाव उल्टा पड़ा तो दिखने के लिए थाने पहुंच गए।
भूपेश बघेल के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करके भाजपा ने उन पर हमला बोला है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कुर्सी से दूर होकर बौखलाए ‘खखवाहा भूपेश बघेल’ अब एक आदिवासी मुखिया के माता-पिता को गाली दे रहे हैं, जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे हैं।
एक सरल-सहज मुख्यमंत्री को गाली देकर आपको खुशी मिलती है तो ये भी कर ही लीजिए भूपेश जी। जब भी हमें लगता है कि भूपेश बघेल और नीचे नहीं गिरेंगे, वो आपको गलत साबित कर देते हैं। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की ऐसी बदजुबानी की जितनी निंदा की जाये वह कम है।