CG Vidhansabha सदन में आज अवैध प्‍लाटिंग और आयुष्‍मान पर चर्चा, इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस..

schedule
2024-12-17 | 04:08h
update
2024-12-17 | 04:08h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CG Vidhansabha सदन में आज अवैध प्‍लाटिंग और आयुष्‍मान पर चर्चा, इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस..

CG Vidhansabha रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सदन में अनुपूरक बजट AMPपर चर्चा होगी। इससे पहले ध्‍यानाकषर्ण के जरिये अवैध प्‍लाटिंग और आयुष्‍मान योजना पर चर्चा होगी।

CG Vidhansabha जानिए.. छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में आज क्‍या- क्‍या होगा

आज प्रश्‍नकाल के बाद मंत्री विभागीय पत्र पटल पर रखेंगे। इनमें संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन अधिनियम, 1972 (क्रमांक 7 सन् 1973) की धारा 9 की उपधारा (3) की अपेक्षानुसार अधिसूचना क्रमांक 503/एफ 3 (2)/48/सं.का./2020, दिनांक 1 अक्टूबर, 2024 पटल पर रखेंगे।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम, 1995 (क्रमांक 25 सन् 1995) की धारा 14 की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग का सोलहवां वार्षिक प्रतिवेदन (1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023) पटल पर रखेंगे।

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध अधिनियम, 2005 (क्रमांक 16 सन् 2005) की धारा 6 की उपधारा (1) की अपेक्षानुसार बजट अनुमान 2024-2025 के संदर्भ में प्रथम तथा द्वितीय तिमाही के आय तथा व्यय की प्रवृत्तियों की समीक्षा पटल पर रखेंगे।

Advertisement

धरसींवा में अवैध प्‍लाटिंग पर अनुज शर्मा लाएंगे ध्‍यानाकर्षण

सदन में आज दो सदस्‍यों के ध्‍यानकार्षण पर चर्चा होगी। इमसें  विक्रम मंडावी की तरफ से प्रदेश के निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना की राशि जमा नहीं किए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण की सूचना दी है। वहीं अनुज शर्मा ने धरसीवां में अवैध प्लॉटिंग किए जाने का मुद्दा उठाएंगे।

CG Vidhansabha  प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करेंगे समितियों के सभापति

विधानसभा की समितियों के सभापति आज प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करेंगे इनमें अजय चंद्राकर प्राक्कलन समिति का पहला प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। अमर अग्रवाल, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद सदस्‍य याचिकाएं प्रस्‍तुत करेंगे ।

इनमें भावना बोहरा, सदस्य, पंडरिया विधान सभा क्षेत्र अंतर्गतग्राम मोहगांव में कन्या शाला खोलने, ग्राम रेहुंटाकला में प्राथमिक शाला के लिए नए भवन निर्माण करने, ग्राम देवानपटपर में प्राथमिक शाला के लिए नया भवन निर्माण करने, ग्राम मोहतरा में प्राथमिक शाला के लिए नया भवन निर्माण करने, ग्राम बघर्रा में प्राथमिक शाला के लिए नया भवन निर्माण करने, ग्राम सोनपुरी गुढा में माध्यमिक शाला के लिए नया भवन निर्माण करने, ग्राम बुधवारा में हाई स्कूल के लिए नया भवन निर्माण करने, ग्राम बिरेन्द्र नगर से जमुनिया तक डामरीकृत सड़क निर्माण करने, ग्राम धरमगढ़ से अचानकपुर तक डामरीकृत सड़क निर्माण करने, ग्राम कोसमंदा से हीरापुर तक डामरीकृत सड़क निर्माण करने, ग्राम कोयलारी से धौराबंद तक डामरीकृत सडक निर्माण करने, ग्राम महली से दुल्लापुर कला-अखरा होते हुए कुण्डा तक डामरीकृत सड़क निर्माण करने, ग्राम गौरमाटी में नाले पर पुलिया निर्माण करने, ग्राम बनिया में कुथरही बाहरा खार नदी पर पुलिया निर्माण करने।

कुंवर सिंह नि‍षाद भी अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए याचिका प्रस्‍तुत करें

इसी तरह कुंवर सिंह निषाद, सदस्य, गुंडरदेही विधान सभा क्षेत्र में  साजा से भेण्डरा मार्ग पुल-पुलिया सहित निर्माण करने,  ग्राम माहुद (अ) मटेवा बाट रोड (माहुद मुख्य मार्ग से अर्जुन्दा तक) का पुल-पुलिया सहित निर्माण करने, ग्राम तिलोदा में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण करने, ग्राम सियनमरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने,  ग्राम चिचबोड़ में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और ग्राम कचांदुर में संचालित मूक-बधिर दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का नियमित संचालन करने के संबंध में याचिकाएं प्रस्तुत करेंगे।

CG Vidhansabha विधानसभा में आज  शासकीय विधि विषयक कार्य

संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2024 (क्रमांक 9 सन् 2024) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे तथा अनुमति प्राप्त होने पर विधेयक पुरःस्थापित करेंगे।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, 2024 (क्रमांक 10 सन् 2024) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे तथा अनुमति प्राप्त होने पर विधेयक पुरःस्थापित करेंगे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव (नगरीय प्रशासन एवं विकास), छत्तीसगढ़ नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2024 (क्रमांक 11 सन् 2024) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे तथा अनुमति प्राप्त होने पर विधेयक पुरःस्थापित करेंगे।

उप मुख्यमंत्री अरूण साव (नगरीय प्रशासन एवं विकास), छत्तीसगढ़ नगरपालिक निगम (संशोधन) विधेयक, 2024 (क्रमांक 12 सन् 2024) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे तथा अनुमति प्राप्त होने पर विधेयक पुरःस्थापित करेंगे।

वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) मंत्री ओ.पी. चौधरी छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024 (क्रमांक 13 सन् 2024) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे तथा अनुमति प्राप्त होने पर विधेयक पुरःस्थापित करेंगे।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) विधेयक, 2024 (क्रमांक 15 सन् 2024) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे तथा अनुमति प्राप्त होने पर विधेयक पुरःस्थापित करेंगे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.12.2024 - 04:33:43
Privacy-Data & cookie usage: