Chhath Puja 2024: रायपुर। छठ पूजा की तैयारयिों को लेकर भोजपुरी समाज एवं छठ पूजा आयोजन समिति की बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आयोजन को और भव्य करने के साथ ही सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक में वर्तधारियों और पूजा में शामिल होने वालों के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी कामों पर चर्चा की गई। भोजपुरी समाज एवं छठ पूजा समिति के युवा प्रभारी कुंदन यादव ने बताया कि बैठक में इस बार व्यास तालाब छठ घाट पर सूर्य देवता की मूर्ति स्थापना का निर्णय लिया गया है। मूर्ति स्थापना के लिए स्थान और विसर्जन की तैयारियों पर बात की गई।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और भागीदारी पर चर्चा हुई। तालाब के चारों ओर मेट की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है। यह मैट सुरक्षा और सौंदर्य के लगाने का निर्णय लिया गया है।
व्यास तालाब छठ घाट पर चारों तरफ लाईट की प्रर्याप्त व्यवस्था करने की रुप रेखा तय की गई है। घाट के साथ ही पहुंच वाले रास्तों पर भी लाईट लगाई जाएगी, ताकि रात के समय आने वालों को किसी तरह की समस्या न हो।
Chhath Puja 2024: युवा प्रभारी कुंदन यादव ने बताया कि घाट की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने कार्यक्रम स्थल की स्वच्छता सुनिश्चित करने की योजना। घाट की सफाई के लिए नगर निगम में आवेदन देने का फैसला किया गया है। घाटों की सफाई में समिति के लोगों श्रमदान करेंगे।
वहीं, अन्य संगठन जो भी जन सहयोग करना चाहता है, वह साफ-सफाई में शामिल हो सकता है। आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठक के दौरान बात हुई है। घाट पर पूरे समय प्रर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता के लिए थाना, सीएसपी कार्यालय और एसएसपी को आवेदन देने पर विचार किया गया। छठ पूजा के दौरान घाट पर 3 से 4 दिन तक भजन कीर्तन की व्यवस्था रखी जाएगी।
व्यास तालाब घाट पर स्थित विश्वकर्मा जी के मंदिन के निर्माण को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। छठ पूजा से पहले अभी बैठकों का क्रम जारी रहेगा। समय- समय पर बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कहीं कोई कमी रहने पर उसे तुरंत ठीक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि व्यास तालाब रायपुर के उन चुनिंदा स्थानों पर शामिल है, जहां करीब 40-45 साल पहले से छठ पूजा हो रहा है।
Chhath Puja 2024: बैठक में अध्यक्ष राकेश सिन्हा, सचिव रंजय सिंह, युवा प्रभारी कुन्दन यादव, युवा सचिव सौरभ सिंह, शिव कुमार कुशवाहा,रामायण सिंह,हरिशंकर मिश्रा,शेषनाथ तिवारी, विकाश कुशवाहा सहित सैकड़ों समाज के लोग शामिल थे। सभी ने इस साल छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से करने का संकल्प लिया।