जॉब करिअर

Government Doctor छत्‍तीसगढ़ सरकार ने इन 27 डॉक्‍टरों को किया नौकरी से बाहर, देखिए.. पूरी सूची

Government Doctor रायपुर। लंबे समय से बिना बताया अनुपस्थित रहने के कारण सरकार ने 27 डॉक्‍टरों की सेवा समाप्‍त कर दी है। अफसरों के अनुसार नियमानुसार किसी भी शासकीय सेवक को लगातार तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 2010 के नियम 11 के अनुसार कोई भी शासकीय सेवक तीन वर्ष से अधिक लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहता है तो उसे शासकीय सेवा से त्याग-पत्र दिया हुआ समझा जाएगा।

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित उपरोक्त चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञों द्वारा अपने कर्तव्यस्थ स्थल से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए युक्तियुक्त अवसर प्रदान करते हुए सुनवाई के लिए आहूत किया गया।

Government Doctor अफसरों के अनुसार सुनवाई में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञों के पक्ष को सुना गया। प्रस्तुत अभ्यावेदन का परिशीलन किया गया, साथ ही जिनके द्वारा किसी अन्य माध्यम से अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया था, उनके अभ्यावेदनों का भी परिशीलन किया गया।

जो सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए अथवा अन्य माध्यम से अभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं किये, उनके संबंध में यह मान लिया गया कि, उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं कहना है तथा उनके प्रकरणों में गुणदोष के आधार पर एकपक्षीय रूप से विचार किया गया।

Government Doctor इन डॉक्‍टरों को किया गया सेवा से बाहर

डॉ. डी. प्रशांत कुमार, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. लोइंग, जिला रायगढ़

डॉ. देवेन्द्र प्रताप चिकित्सा अधिकारी 50 बिस्तर एम.सी.एच. अस्पताल गीदम, जिला दंतेवाड़ा

डॉ. अशोक गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. धौरपुर, जिला सरगुजा

डॉ. शिशिर चंद्राकर, 100 बिस्तर एम.सी.एच.अंबिकापुर

डॉ. गीता पैकरा, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. उदयपुर, जिला सरगुजा

डॉ. वंदना पटेल, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. लोइंग, जिला रायगढ़

डॉ. सौरभ अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल खरसिया, जिला रायगढ़

डॉ. दीपिका अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल खरसिया, जिला रायगढ़

डॉ. विवेक साहू, चिकित्सा अधिकारी प्राथ.स्वा.के. बोड़ा वि.ख. गुरूर, जिला बालोद

डॉ. विश्वजीत करकडे चिकित्सा अधिकारी प्राथ.स्वा.के. बोड़ा वि.ख. गुरूर, जिला बालोद

डॉ. अपराजिता माहेश्वरी चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय राजनांदगाँव

डॉ. बौक्का पवन कुमार, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. कोण्टा जिला सुकमा

डॉ. नेहा सरजल, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय गरियाबंद

डॉ. ईशा अरविंद, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. कुम्हारी जिला दुर्ग

डॉ. जिशान अतीव दानी, चिकित्सा अधिकारी प्राथ.स्वा.के. बटरेल जिला दुर्ग

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा. के. बटरेल जिला दुर्ग

डॉ. श्रुति तिवारी, चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. झीट जिला दुर्ग

डॉ. मानवेन्द्र जंघेल, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय दुर्ग

डॉ. देवेश प्रधान, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया

डॉ. तरूण नायक, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय जगदलपुर

डॉ. नागेन्द्र सोनवानी, चिकित्सा अधिकारी प्राथ.स्वा.के. अर्जुनी (ब) जिला बलौदाबाजार

डॉ. योगेश धाबर्डे, चिकित्सा अधिकारी प्राथ.स्वा.के. बिटकुली, जिला बलौदाबाजार

डॉ. दीक्षा मरकाम, चिकित्सा अधिकारी 100 बिस्तर एम.सी.एच. मुंगेली

डॉ. तान्या मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी 50 बिस्तर एम.सी.एच. लोरमी, जिला मुंगेली

डॉ. संदीप तिवारी, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बिलासपुर

डॉ. प्रणव कांत अंधारे, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बिलासपुर

Back to top button