CMAI Fab 2025 रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में एक और मल्टीस्पेशलिटी अस्तपाल स्थापित होगा। एक बड़े ग्रुप ने नवा रायपुर में अस्पताल स्थपित करने में रुचि दिखाई है। इस ग्रुप का देश के 8 राज्यों के 13 शहरों में 16 अस्पताल चल रहे हैं। बड़े हेल्थ नेटवर्क वाले इस ग्रुप ने आज मुम्बई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की है।
नवा रायपुर में जिस बड़े ग्रुप ने मल्टीस्पेशलिटी अस्तपाल स्थापित करने में रुचि दिखाई है उसका नाम शाल्बी ग्रुप है। शाल्बी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल (shalby group of hospital) के डॉयरेक्टर शनाए विक्रम शाह ने बुधवार को मुम्बई में मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवा रायपुर में सर्वसुविधायुक्त मल्टिस्पेशिलिटी अस्पताल बनाने की इच्छा व्यक्त की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पूरी टीम के साथ मुम्बई के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे निवेशकों से मुकालाक कर रहे हैं। वहां आयोजित सीएमएआई फैब 2025 के दौरान भारतीय वस्त्र निर्माता संघ (The Clothing Manufacturers Association Of India) और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया। सरकार का दावा है कि इस समझौते की बदौलत आने वाले समय में छत्तीसगढ़ टेक्सटाइल हब बनेगा।
देश के बड़े ऑनलाइन फैशन ब्रांड में शामिल sizeup के प्रमुख ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह ब्रांड महिलाओं और पुरुषों के लिए विशेष रुप से प्लस साइज के कपड़े बनाती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में बेहतरीन औद्योगिक माहौल के साथ नए औद्योगिक नीति की विशेषताओं की जानकारी दी।
श्रीलंका के बड़े औद्योगिक समूह ललन ग्रुप ने भी छत्तीसगढ़ में निवेश करने में रुचि दिखाई है। इस ग्रुप के दिलीप पारिक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। यह ग्रुप पैकेजिंग इंजीनियरिंग और आतिथ्य सेवा समेत अन्य तरह के कारोबार से जुड़ी है। दिलीप पारिक ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की सराहना की।