CSPDCL: रायपुर। छत्तीगसढ़ की बिजली कंपनी के लाईन मैन दिलीप जंघेल की मौत अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुई है। इसके जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई है। बिजली कर्मचारी महासंघ ने आज इस मामले में कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर जिम्मेदार अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
CSPDCL: उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के मठपुरैना बिजली सब स्टेशन में काम के दौरान लाईन मैन दिलीप जंघेल करंट की चपेट में आए। गंभीर रुप से झूलसे दिलीप जंघेल को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि दिलीप जंघेल की मौत पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है। बताया जा रहा है कि सब स्टेशन में खराबी ठीक करने चढ़ रहे लाईन मैन दिलीप जंघेल को यह नहीं बताया गया कि बैक लाईन चालू है। जबकि मौके पर साथी कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद थे। इसी वजह से दिलीप जंघेल करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
बिजली अफसरों के अनुसार सब स्टेशन सहित चालू लाईन में काम करने के कंपनी में एसओपी बना हुआ है। इस घटना में उसका पालन नहीं किया गया। पूरी तरह लापरवाही बरती गई है।
CSPDCL: इस मामले में दिलीप जंघेल के परिजनों ने टिकरापारा थाना में आवेदन देकर एई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इधर, बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज कार्यपालक निदेशक रायपुर शहर क्षेत्र से मुलाकात घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत निलंबित करने की मांग की।
महासंघ के प्रतिनिधि मंडल जिसमें अरुण देवांगन, डी के यदु ,परमेश्वर कन्नौजे और नीलांबर सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी नेता शामिल थे, उन्होंने कंपनी के चेयरमैन और एमडी से भी मुलाकात की है।
कर्मचारी नेताओं ने दिवंगत दिलीप जंघेल के प्रति अपनी संदेवना व्यक्त करते हुए कंपनी प्रबंधन से इस तरह की घटना फिर से न हो यह सुनिश्चित करने की भी मांग की है।