CSPDCL दिल्‍ली में सम्‍मानित हुए CSPDCL के 3 लाइनमेन: कहा- कल्पना के बाहर की बात थी ऐसा सम्मान

schedule
2025-03-06 | 14:29h
update
2025-03-06 | 15:41h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPDCL दिल्‍ली में सम्‍मानित हुए CSPDCL के 3 लाइनमेन: कहा- कल्पना के बाहर की बात थी ऐसा सम्मान

CSPDCL  रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन बिजली कर्मवीरों को दिल्ली में आयोजित लाइनमेन दिवस समारोह में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। सम्मान पाकर लौटे बिजलीकर्मियों ने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार बताया और कहा कि फील्ड में काम करते हुए हमें अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है लेकिन सभी चुनौतियों के बीच हमारा साहस ही हमें आगे बढ़ाता है। लाइनमेन दिवस पर सम्मान होने से हमारा साहस और बढ़ गया है। इस सम्मान से हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।   

CSPDCL बिजली कंपनी के पेंशनरों की सुविधा पर सवाल: जानिए..क्‍या आया सीएम विष्‍णुदेव का जवाबAMP

CSPDCL छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लाइनमेन जोगेश्वर प्रसाद वर्मा सारागांव भूपेश्वर ध्रुव मैनपुर और परमेश्वर चंद्राकर नेहरूनगर को उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पॉवर कंपनी के अध्यक्ष सुबोध सिंह और प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर का भी आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने देशभर में लाइनमेन दिवस पर विविध आयोजन किये। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देशभर के चुने हुए लाइनमेन को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण सीईए के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद और दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सीईओ गजानंद एस काले ने सम्मानित किया। इसमें हर प्रदेश के तीन-तीन लाइनमेन को चुना गया था।

CSPDCL कंपनी को उपभोक्‍ताओं से वसूलाना है 5599 करोड़: तेलंगाना और एमपी को बिजली विक्रय पर भी सवालAMP

CSPDCL  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता केएस भारती भी प्रतिनिधि मंडल के लीडर के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। लौटने के पश्चात् भूपेश्वर ध्रुव ने बताया कि वे 15 साल से लाइनमेन के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पदस्थापना घने वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है।

यह भी पढ़ें- रायपुर में एमडी के हाथों सम्‍मानित हुए ये 60 लाइनमेन, देखिए पूरी सूचीAMP

बारिश और आंधी के कारण उनके क्षेत्र में जब फाल्ट आता है तो वे बिना समय गंवाए अपने टीम के साथ पेट्रोलिंग करते हैं और फाल्ट सुधारते हैं। तीन साल पहले गांव में बहुत अधिक बारिश हुई थी। तब नदी में बाढ़ के कारण वहां जाना मुश्किल था। तब वे नदी पार करके दूसरी ओर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बहाल की।

भिलाई के लाइन परिचारक परमेश्वर चंद्राकर 1990 से वितरण कंपनी में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि पहली बार निचले स्तर पर काम करने वालों को सम्मान मिलने से उनके साथियों का भी उत्साहवर्धन हुआ है। यह हमारे लिए अकल्पनीय और प्रेरक रहा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.04.2025 - 02:48:49
Privacy-Data & cookie usage: