Danish Mujtaba: रायपुर। राजधानी रायपुर में चल रही 46वीं अखिल भारतीय विद्युत लॉन टेनिस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ सहित 9 राज्यों की बिजली कंपनियों की टीमें शामिल हैं। इसमें आंध्रप्रदेश, असम, केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तमिलनाडू, कोलकाता शामिल हैं। लेकिन इनमें उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की टीम के मैनेजर बेहद चर्चा में हैं। कल स्पर्धा के उद्घाटन के अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। वे 2015 में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर रायपुर आए थे।
उत्तर प्रदेश की लॉन टेनिस टीम के टीम मैनेजर और खेल अधिकारी का नाम है दानिश मुज्तबा । खेल में रुचि रखने वालों के लिए यह नाम बेहद जाना पहचाना है, क्योंकि दानिश हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और ओलंपिक खेलों में भारत का दो बार प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
Danish Mujtaba: 2009 में भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम का हिस्सा बने दानिश ने 2012 और 2016 के ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम में शामिल थे। दानिश के दादा से लेकर पिता, चाचा और भाई भी भारत के लिए खेल चुके हैं। दानिश के दादा का नाम इदरीस अहमद और पिता का नाम गुलाम मुज्तबा है। इन दोनों के साथ ही दानिश के चाचा आतिफ इदरीस और भाई हमजा मुज्तबा भी भारत के लिए हॉकी खेल चुके हैं। 20 दिसंबर 1988 में इलहाबाद में जन्में दानिश अब उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन का हिस्सा हैं।
दानिश इससे पहले 2015 में भी रायपुर आए थे, तब वे हॉकी टीम का हिस्सा थे। यहां 2014-15 एफआईएच हॉकी विश्व लीग का फाइनल हुआ था। रायपुर में यह प्रतियोगिता 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2015 तक चली थी। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें शामिल हुईं थी। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही। फाइन मुकाबला आस्ट्रेलिया और बल्जियम के बीच हुआ था, जिसमें जीत आस्ट्रेलिया की हुई थी।
रायपुर में चल रही 46वीं अखिल भारतीय विद्युत लॉन टेनिस स्पर्धा का आज समापन होगा। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ की पावर कंपनियों के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। आज असम और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। केरल की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।