Electrical Sub Station: छत्‍तीसगढ़ के इन 84 गांवों में फुल वोल्‍टेज के साथ पहुंचेगी बिजली: चालू हुआ नया सब स्‍टेशन

schedule
2024-10-07 | 13:44h
update
2024-10-07 | 13:50h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Electrical Sub Station: छत्‍तीसगढ़ के इन 84 गांवों में फुल वोल्‍टेज के साथ पहुंचेगी बिजली: चालू हुआ नया सब स्‍टेशन 1 min read

Electrical Sub Station: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी निरंतर और गुणवत्तापूर्ण बिजलीआपूर्ति के लिए प्रदेश में लगातार पारेषण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले में 132/33 केवी सब-स्टेशन टेमरी को सफलतापूर्वक उर्जीकृत किया गया।

इस परियोजना की कुल लागत 30 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही प्रदेश में 132केवी क्षमता के उप केंद्रों की संख्या 104 हो गई है। ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने स्विच ऑन करके 80 एमवीए क्षमता के इस सबस्टेशन को ऊर्जीकृत किया।

शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन और पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के मार्गदर्शन में पावर कंपनी प्रदेश में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए प्राथमिकता से काम कर रही है। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पंपों की मांग को देखते हुए पारेषण क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। बेमेतरा के टेमरी में 132/33 केवी का नया सब-स्टेशन बनाया गया है, जिसमें 40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं।

Advertisement

Electrical Sub Station इस उपकेंद्र के प्रारंभ होने से बेमेतरा जिले के नांदघाट, मारो ,टेमरी, बदनारा, कुरा, संबलपुर के संपूर्ण क्षेत्र एम लो-वोल्टेज से निजात मिलेगी और गुणवत्तापूर्ण निरंतर बिजलीआपूर्ति होगी। इस उपकेंद्र में बिजली सप्लाई 132 केवी सिमगा-टेमरी लाइन से होगी।

इस नवनिर्मित टेमरी उपकेंद्र से आसपास के करीब 84 ग्रामों के 30 हजार बिजलीउपभोक्ताओं, 8000 हजार कृषि पंप उपभोक्ता, किसानों को बेहतर बिजली मिल सकेगी। इस क्षेत्र में काफी संख्या में कृषि पंप हैं, साथ ही औद्योगिक इकाइयों और घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार बिजलीआपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकव्दय केएस मनोठिया, डीके तुली, मुख्य अभियंता जी. आनंद राव, मधुकर जामुलकर, एके अंबस्थ, कल्पना घाटे, अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह, सुनील भुआर्य, आरके तिवारी, यूआर मिर्चे, सूर्यवंशी, आशीष राय कार्यपालन अभियंता एसके चौहान, वीरेन्द्र ठाकुर, सहायक अभियंता आरके हरमुख सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.11.2024 - 09:20:20
Privacy-Data & cookie usage: