Gariaband CMO निलंबित, 3 SDM, 2 CEO, 5 CMO सहित दर्जनभर को कारण बताओ नोटिस…

schedule
2025-04-13 | 14:00h
update
2025-04-13 | 14:00h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Gariaband CMO निलंबित, 3 SDM, 2 CEO, 5 CMO सहित दर्जनभर को कारण बताओ नोटिस…

Gariaband गरियाबंद। छत्‍तीगसढ़ के गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही है। सुशासन तिहार के दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कलेक्‍टर ने तीखा तेवर दिखाया है। कलेक्‍टर दीपक कुमार अग्रवाल ने फिंगेश्वर सीएमओ चंदन मानकर को निलंबित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही तीन एसडीएम, दो सीईओ, पांच सीएमओ सहित दर्जनभर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Gariaband जानिए.. क्‍योंकि सीएमओ को निलंबित करने की अनुशंसा

अफसरों के अनुसार सुशासन तिहार के दौरान कलेक्‍टर क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। तब फिंगेश्वर सीएमओ चंदन मानकर कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे। पता चला कि वे मुख्यालय से बाहर हैं। साथ ही सुशासन तिहार के समीक्षा बैठक के दौरान भी बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे। कलेक्टर ने उन्हें गैर जिम्मेदार मानते हुए निलंबित करने के प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिया है।

Advertisement

Gariaband इन अफसरों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

इसी तरह समीक्षा बैठक के दौरान बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इनमें राजिम के एसडीएम विशाल महाराणा, मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे, देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम। जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ श्वेता शर्मा, देवभोग रवि सोनवानी और नगरीय निकाय राजिम के सीएमओ मनीष कुमार गायकवाड़, कोपरा के सीएमओ श्यामलाल वर्मा, छुरा सीएमओ लालसिंग मरकाम, देवभोग संतोष स्वर्णकार शामिल है।

इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत, कृषि विभाग के उप संचालक चंदन रॉय, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके बर्मन, विद्युत विभाग के प्रभारी अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी केएस नायक, जिला रोजगार अधिकारी, खनि अधिकारी रोहित साहू, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, क्रेडा, बैंक के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर

कलेक्टर अग्रवाल ने रविवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के दौरान विभागवार प्राप्त आवेदनों का व्यवस्थित रूप से संकलन और एंट्री कर संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजे, ताकि आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से कर सके। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के एंट्री व निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.04.2025 - 14:02:48
Privacy-Data & cookie usage: