Holiday In October 2024: अक्‍टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा

schedule
2024-09-24 | 06:00h
update
2024-09-24 | 06:00h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Holiday In October 2024: अक्‍टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा 1 min read

Holiday In October 2024: रायपुर। अक्टूसबर 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 3 सार्वजनिक अवकाश और ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस महीने पितृ मोक्ष अमावस्या‍ के साथ ही नवरात्र, दशहरा और दीपावली सहित कई त्यो‍हार हैं। वहीं, दिवस और जयंती के लिहाज से भी यह महीना महत्व्पूर्ण है।

जानिए.. अक्‍टूबर में कब है सार्वजनिक और सामान्‍य अवकाश

02 अक्‍टूबर- महात्‍मा गांधी का जन्‍म दिवस

12 अक्‍टूबर- दशहरा

31 अक्‍टूबर- दीपावली

Holiday In October 2024: जानिए… अक्‍टूबर  में घोषित ऐच्छिक अवकाश

01 अक्‍टूबर- प्राणनाथ जयंती

02 अक्‍टूबर- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्‍या

03 अक्‍टूबर- अग्रसेन जयंती

11 अक्‍टूबर- दशहरा (महाअष्‍टमी)

17 अक्‍टूबर- महर्षि वाल्मिकी जयंती, महाराजा अजमोढ़ जयंती, टेकचंद जी महाराज का समाधि उत्‍सव, कुवांर पूर्णिमा करम परब

Advertisement

20 अक्‍टूबर- करवाचौथ व्रत

24 अक्‍टूबर- डॉ. सैयदना साहब का जन्‍म दिवस

30 अक्‍टूबर- दीपावली (दक्षिण भारत)  

Holiday In October 2024: जानिए.. कब खत्‍म होगा मलमास

इस वर्ष मलमास 02 अक्‍टूबर 2024 को समाप्‍त होगा।

जानिए.. अक्‍टूबर 2024 के प्रमुख व्रत और त्‍योहार कौन-कौन से हैं

2 अक्‍टूबर- पितृ मोक्ष अमावस्‍या, पि‍तृ विसर्जन, मलमास समाप्‍त

3 अक्‍टूबर- शारदीय नवरात्र प्रारंभ, कलश स्‍थापना

5 अक्‍टूबर- सिंदूर तृतीया

11 अक्‍टूबर- श्री दुर्गा अष्‍टमी

12 अक्‍टूबर- विजय दशमी, दुर्गा विसर्जन

16 अक्‍टूबर- शरद पूर्णिमा ब्रत

20 अक्‍टूबर- करवा चौथ

29 अक्‍टूबर- धन त्रयोदशी

30 अक्‍टूबर- नरक चतुदर्शी

31 अक्‍टूबर- दीपावली, लक्ष्‍मी पूजा

Holiday In October 2024: जानिए.. अक्‍टूबर  में कौन-कौन से दिवस और जयंती हैं

01 अक्‍टूबर- अंतरराष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस, स्‍वैच्छिक रक्‍तदान दिवस

02 अक्‍टूबर- महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्‍त्री जयंती

03 अक्‍टूबर- महाराजा अग्रेसन जयंती

04 अक्‍टूबर- अखंड भारत दिवस

08 अक्‍टूबर- मुंशी प्रेम चंद जयंती व वायु सेना दिवस

जानिए.. कब मनाया जाता है राष्‍ट्रीय डाक दिवस

10 अक्‍टूबर- राष्‍ट्रीय डाक दिवस

12 अक्‍टूबर- रामनोहर रोहिया की पुण्‍य तिथि

15 अक्‍टूबर- डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम का जन्‍म दिन, विश्‍व छात्र दिवस

16 अक्‍टूबर- विश्‍व खाद्य दिवस

21 अक्‍टूबर- आजाद हिंद सेना दिवस

24 अक्‍टूबर- संयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस

30 अक्‍टूबर- धन्‍वंतरी जयंती

31 अक्‍टूबर-  इंदिरा गांधी बलिदान दिवस, सरदार वल्‍लभ भाई पटेल जयंती, आचार्य नरेंद्र देव जयंती व राष्‍ट्रीय एकता दिवस

Holiday In October 2024: अक्‍टूबर में स्‍कूलों में छुट्टी

दशहरा में कितने दिन बंद रहेंगे स्‍कूल

छत्‍तीसगढ़ के सरकारी स्‍कूलों में दशहरा की छुट्टी 7 अक्‍टूबर से शुरू होगी और 12 अक्‍टूबर तक रहेगी।

स्‍कूलों में कितने दिन रहेगी दीपावली की छुट्टी

छत्‍तीसगढ़ के स्‍कूल शिक्षा विभाग से जारी सूचना के अनुसार दीपावली पर 28 अक्‍टूबर से 02 नवंबर तक स्‍कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ि‍ए…  छत्‍तीसगढ़ के किस डीजीपी को समय से पहले छोड़ना पड़ा था पदAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.11.2024 - 16:34:49
Privacy-Data & cookie usage: