Job News: होमगार्ड भर्ती, 2215 पदों की वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

schedule
2024-07-07 | 04:59h
update
2024-07-07 | 04:59h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Job News: होमगार्ड भर्ती, 2215 पदों की वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन 1 min read

Job News: रायपुर। प्रदेश में स्वंयसेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड्स) के लिए पांच साल बाद वैकेंसी निकली है। इसके अनुसर कुल 2215 पदों पर नगर सैनिकों की भर्ती होगी। इनमें से 1715 पोस्ट सिर्फ महिला नगर सैनिकों के लिए हैं।
भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। होमगार्ड्स की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट भी होगा। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी में बोनस अंक का भी प्रावधान है।

जानकारी के मुताबिक 500 होमगार्ड्स के पद जनरल ड्यूटी के लिए है। इसमें महिलाओं का 30 फीसदी आरक्षण होगा। यह भर्ती 14 जिले जैसे, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा मारवाही, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, अंबिकापुर और कोरिया है।
वहीं दूसरी ओर 1715 महिला नगर सैनिक के पद हैं, छात्राओं के आवासीय संस्थाओं के लिए है। यह प्रदेश के 28 जिलों के लिए है। सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है। इसी तरह प्रदेश के किसी भी जिला के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन।

Advertisement

होमगार्ड्स भर्ती में चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाएं 100-100 नंबर के लिए होगी। 20 बोनस अंक अलग-अलग कैटेगरी के लिए है। इस तरह से 220 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। बोनस अंक के तहत 5 अंक एनसीसी सी स र्टिफिकेट के लिए, 5 अंक खेलकूद।
नाविक, तैराक व गोताखोर के लिए 10 अंक निर्धारित है। दृष्डविंग लाइसेंस हैवी व्हीकल, हिंदी टाइपिंग के अलावा अन्य के लिए 5-5 बोनस अंक निर्धारित है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद शामिल है।
इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होगा, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत है। इसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए होगा।

Job News: जानिए क्या है पात्रता

  • उम्मीदवार की आयु 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार होगी। नक्सल पीड़ित परिवार के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
  • सामान्य, ओबीसी तथा अनुसूचित जाति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं पास है। इसके अलावा नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए 8वीं और 5वीं पास है।
  • फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए। यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।

Job News: जानिए- कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

होमगार्ड्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इसके अनुसार 10 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे। त्रुटि सुधार 17 अगस्त तक होगा। परीक शुल्क सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए 300 और एससी, एसटी के लिए 200 है। ऑनलाइन आवेदन https://firenoc.cg.gov.in से भरे जाएंगे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.11.2024 - 12:00:34
Privacy-Data & cookie usage: