Adani रायपुर। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी छत्तीसगढ़ बड़े निवेश के प्लान के साथ रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। राजधानी में मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान गौतम अडानी ने छत्तीसगढ़ में पावर सेक्टर के साथ ही सीमेंट में निवेश की तैयारियों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीगसढ़ के विकास में भी योगदान देने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए गौतम अडानी रविवार को कोरबा गए, जहां उन्होंने लैंको अमर कंटक पावार प्लांट का दौरा किया। बता दें कि इस पावर प्लांट को अडानी समूह अधिग्रहित कर चुका है। गौतम अडानी के दौरे के बाद लैंको के विस्तार का प्लान बदल गया है। पहले वहां 660 मेगावाट की दो यूनिटों का प्लान था, लेकिन अब वहां 800 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित की जाएगी। यह प्लांट अब सुपर क्रिटिकल तकनीक के साथ लगेगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव से मुलाकात के दौरान गौतम अडानी ने छत्तीसगढ़ में कोरबा के साथ रायगढ़ और रायपुर में भी अधिग्रहित अपने पावर प्लांटों के क्षमता का विस्तार करने की योजना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 6120 मेगावाट क्षमता का विस्तार किया जाएगा। इसमें तीनों शहरों में 1600-1600 मेगावाट क्षमता का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही कोरबा में दूसरे चरण में 660 मेगावाट की दो यूनिट का काम चल रहा है, जो करीब 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
अडानी समूह छत्तीसगढ़ में कुल 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश अगले चार साल में करेगी। इसके साथ ही अडानी समूह राज्य के अपने सीमेंट प्लांटों में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। सीएम के साथ चर्चा के दौरान गौतम अडानी ने राज्य में नए सेक्टरों में भी निवेश पर भी बात हुई है। अडानी समूह राज्य में अलगे चार वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करेगा। यह खर्च सीएसआर समेत अन्य मदो से किया जाएगा। अडानी समूह यह खर्च पर्यटन के विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में करेगा।