Liquor Mobile App:रायपुर। छत्तीसगढ़ आकारी विभाग ने प्रदेश के शराब प्रेमियों के लिए मोबाइल एप लांच किया है। इसे मनपसंद नाम दिया गया है। इस एप के जरिये शराब प्रेमियों को अपने पसंद की शराब खोजने में आसानी होगी। एप पर रेट सहित अन्य जानकारी भी मिलेगी।
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों के लिए जो एप लांच किया है उसे मनपसंद नाम दिया गया है। यह एप पूरे छत्तीसगढ़ में काम करेगा। इसके जरिये शराब प्रेमी अपनी पसंद की ब्रांड खोजने के साथ ही उनकी कीमत सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हें।
इस एप के जरिये छत्तीसगढ़ में बिकने वाली शराब की ब्रांड की पूरी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही शराब दुकानों का एड्रेस- लोकेशनके साथ शराब की कीमत भी देख सकते हैं। एप में सर्च का विकल्प भी दिया गया है। यानी एप की लंबी प्रक्रिया की बजाय एप में सर्च कर सकते हैं।
मनपसंद एप के जरिये शराब प्रेमी शराब दुकानों से लेकर शराब की ब्रांड ओवर रेटिंग सहित अन्य किसी भी तरह की शिकातय कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर के जरिये डाउन लोड किया जा सकता है। अफसरों के अनुसार एनआईसी के सहयोग से तैयार इस एप को आने वाले समय में इसे आईओएस बेस्ड वर्जन भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम डाउनलोड किया जा सकता है। भविष्य में आई.ओ.एस. बेस्ड वर्जन भी शीघ्र आम जनता हेतु उपलब्ध कराया जावेगा।
आबकारी विभाग के मोबाइल एप को विभागीय सचिव ने लांच किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के कामकाज की समीक्षा भी की। सचिव शराब की ओवर रेटिंग और मिलावट पर गंभीतर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उपभेक्ताओं की मांग के अनुरुप उन्हें शराब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।