NTPC और CSPGCL के बीच MoU, सीएम विष्‍णुदेव ने बताया नए युग की शुरुआत, चेयरमैन डॉ. रोहित बोलें..

schedule
2024-11-27 | 11:04h
update
2024-11-27 | 11:10h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
NTPC और CSPGCL के बीच MoU, सीएम विष्‍णुदेव ने बताया नए युग की शुरुआत, चेयरमैन डॉ. रोहित बोलें..

NTPC  रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के डंगनिया, रायपुर स्थित मुख्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी और एनटीपीसी की सहायक कंपनी मेसर्स एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। दोनों कंपनियां मिलकर छत्‍तीसगढ़ में सौर ऊर्जा का विकास करेगीं।

दोनों कंपनियां मिलकर एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाएंगी। संयुक्त उपक्रम कंपनी के माध्यम से राज्य में लगभग 2 गीगावॉट (2 हजार मेगावॉट) क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास का काम करेंगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस करार को छत्तीसगढ़ में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरूआत बताया।

Advertisement

प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने कहा कि हम नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत गंभीरता से काम करते हुए एक नया इतिहास रचेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड और नेशनल थर्मल पॉवर कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मेसर्स NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक एसके कटियार और एनटीपीसी के रीजनल एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर पीके मिश्रा की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन में एनजीईएल की ओर से महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी) धीरेंद्र जोशी और सीएसपीजीसीएल की ओर से मुख्य अभियंता (कार्पोरेट प्लानिंग एण्ड बिजनेस डेवलेपमेंट) गिरीश गुप्ता द्वारा हस्ताक्षर किया गया। ज्वाइंट वेंचर कंपनी के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का संपादन किया जाएगा।

यह समझौता ज्ञापन, राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा दायित्वों (आरजीओ) के पालन में सहायक सिद्ध होगा तथा जिसके द्वारा हरित ऊर्जा स्त्रोतों से ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस करार से राज्य में हरित ऊर्जा स्त्रोतों से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का सृजन होगा, जिससे कि राज्य की भावी विद्युत आवश्यकताओं के साथ ही राज्य के समग्र विकास और सुदृढ़ अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग मिलेगा।

 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के ईडी  सीएल नेताम, एमआर बागड़े, संदीप मोदी, मुख्य अभियंतागण जेएस बोंडे, रजनीश जांगड़े, एमएस कंवर, रोहित डहरवाल, संजय शुक्ला, मनीष गुप्ता, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र, विभागीय अभियंता अतनु मुखोपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, नीरज वर्मा सहित एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.11.2024 - 11:11:19
Privacy-Data & cookie usage: