NPL Badminton नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ और शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय, मंत्रालय, निगम, बोर्ड और आयोग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी ने हिस्सा लिया।
NPL Badminton महिला सिंगल फ़ाइनल में ऊर्जा विभाग की भावना देशमुख ने मंत्रालय एनआईसी की योगिता साहू को 15-7, 15-8 से सीधे सेट में शिकस्त दी, ज्ञात हो कि भावना कई बार राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है।पुरुष सिंगल फाइनल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से साल 2024 के विजेता अतुल चंद्राकर ने हरीश देवांगन, मंत्रालय को सीधे सेट में 21-17, 21-18 रोमांचक जीत दर्ज की। पुरुष डबल्स फाइनल में सदानंद दिल्लीवार और हेमंत नायक की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-21, 21-18, 21-18 से स्वराज साहू और विकास की जोड़ी को हराकर विजेता बने।
NPL Badminton फाइनल मैच के दौरान एनपीएल के संयोजक कमल वर्मा, सह संयोजक जय कुमार साहू, आह संयोजक संतोष कुमार वर्मा, बैडमिंटन प्रभारी जगदीप बजाज, टाकेश कुमार (ट्राइबल विभाग), सोनाली तिड़के, लोकेश वर्मा, जी आर परसे, मनोज कीर, सुशील सिन्हा, संदीप साहू, महेश्वर परिदा सहित फाइनल मैच में भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बता दें कि नवा रायपुर में एनपीएल के जरिये अधिकारियों और कर्मचारियों को रिचार्ज करने का प्रयास किया जाता है। यही वजह है कि शासकीय कर्मचारियों को इस आयोजन का पूरे साल इंतजार रहता है। पिछले सालों की तुलना में इस बार खिलाड़ियों और टीमों की संख्या बढ़ गई है। एनपीएल में होने वाली प्रतियोगिताओं के दौरान राज्य सरकार के आला अफसर भी शामिल होते हैं।
निकाय और पंचायत चुनाव की वजह से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। जीएडी के निर्देश के संबंध में जानने के लिए यहां क्लिक करें