One year of Vishnu Deo:बोले विष्‍णुदेव- विकास और विश्‍वास के नाम रहा सरकार का पहला साल, 2028 तक लिए बताया यह लक्ष्‍य

schedule
2024-12-12 | 09:24h
update
2024-12-12 | 09:24h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
One year of Vishnu Deo:बोले विष्‍णुदेव- विकास और विश्‍वास के नाम रहा सरकार का पहला साल, 2028 तक लिए बताया यह लक्ष्‍य

One year of Vishnu Deo:रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का पहला वर्ष विकास और विश्‍वास के नाम रहा है। हमारा लक्ष्‍य 2028 तक प्रदेश का जीडीपी 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है। विष्‍णुदेव साय ने 13 दिसंबर को 2023 को मुख्‍यमंत्री पद का शपथ लिया था।

साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली थी। राज्‍य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज राजधानी के नए सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस प्रेसवार्ता में सरकार के सभी मंत्रियों के साथ प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष किरण देव भी मौजूद थे।

Advertisement

One year of Vishnu Deo: सरकार ने जारी किया एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड

राज्‍य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर राज्‍य सरकार ने अपने एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री की तरफ से मतहारी वंदन, किसानों और तेंदूपत्‍ता संग्रहकों को लिखे गए पत्रों के साथ उनके भाषणों के संग्रह का विमोचन किया गया।

One year of Vishnu Deo: प्रदेश में बनाया विश्‍वास का माहौल

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के कारण जनता में असंतोष और अविश्‍वास का माहौल बन गया था। हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत जनता से किए वादों को पूरा करके फिर से विश्‍वास का माहौल स्‍थापित किया है। सीएम विष्‍णुदेव ने इस दौरान एक वर्ष में किए गए कार्यों की भी जानकारी दी।

विकास और सहभागिता को समपर्तित रहा पहला साल मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि सरकार का पहला साल सभी की सहभागिता के साथ विकास के लिए समर्पित रहा है। 12 महीने में विकास के कोई आयाम स्थापित किया किए हैं यह विवश का साल है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भरोसे का संकट खड़ा कर दिया था।

उन्‍होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने यहां के मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और बड़ा जनादेश देकर हमें सरकार में बैठाया।

हम भी सुशासन की स्‍थापना सहित अपने हर वादे को पूरा कर रहे हैं। हमनें कहा था कि हमने बनाया है हमही संवारेंगे तो वह काम भी हमारी सरकार कर रही है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.12.2024 - 09:29:18
Privacy-Data & cookie usage: