Petrol Gas Price रायपुर। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज टैक्स बढ़ा दिया है। पेट्रोल और डीजल के एक्साइज टैक्स में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। फिलहाल यह बढ़ोतरी पेट्रोलियम कंपनियों के लिए की गई है, लेकिन इसका असर आम लोगों पर भी पड़ेगा। जानकारों की राय में पेट्रोलियम कंपनियां एक्साइज टैक्स में की गई बढ़ोतरी का भार आम उपभोक्ताओं पर डालेगी। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ सकती है।
इस बीच सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर स्पष्ट किया गया है कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने का असर आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।
केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस (LPG) की कीमतें भी बढ़ा दी है। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। एलपीजी की कीमत 50 रुपये बढ़ जाएगी। गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि का असर उज्ज्वला योजना पर भी पड़ेगा।
रायपुर में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 99 रुपये 44 पैसा प्रति लीटर है। यह दर एक अप्रैल से लागू हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अप्रैल से पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर टैक्स कम किया है।