Power company: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के रायपुर स्थित अस्पतालों में खून की जांच की सुविधा उपलब्ध है। मुख्याल स्थित डिस्पेंसरी में मशीन बंद होन और जांच नहीं होने की खबरों पर सीएमओ डॉ. एचएल पंचारी ने कहा है कि जिस मरीज को पैथोलॉजी जांच की आवश्यकता है, उसके लिए बहुस्तरीय समुचित व्यवस्था है।
डॉ. पंचारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा रायपुर में दो अस्पतालों का संचालन किया जाता है जिसमें से एक डंगनिया परिसर में स्थित है और दूसरा गुढ़ियारी परिसर में। गुढ़ियारी और डंगनिया दोनों परिसरों में बिना किसी भेदभाव के पॉवर कंपनी के कोई भी अधिकारी और कर्मचारी, चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
डॉ. पंचारी ने कहा कि पैथोलॉजी जांच की सुविधा चिकित्सालय में भी है और अनुबंधित चिकित्सालयों और लेबोरेटरीज में भी उपलब्ध है। पैथोलॉजी लैब की सुविधा गुढ़ियारी परिसर में भी है। किसी कारण से यदि डंगनिया में जांच नहीं हो पाए तो गुढ़ियारी में जांच का विकल्प उपलब्ध रहता है।
उन्होंने कहा कि जहां तक नई मशीन की खरीदी का सवाल है तो विगत डेढ़ वर्षों में विभिन्न चुनावों की आचार संहिता जैसे विषय भी थे और कुछ तकनीकी विषय भी थे। लेकिन इनका समाधान भी विगत माह कर दिया गया है। डंगनिया की मशीन भी चालू हालत में है। पुरानी मशीन के राइट ऑफ होने और नई मशीन की खरीदी के दौरान भी किसी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी को कोई दिक्कत का प्रश्न नहीं था क्योंकि हमेशा ही पैथोलॉजी जांच के विकल्प उपलब्ध रहे है।
पॉवर कंपनी में केशलेस उपचार की सुविधा भी विगत कुछ वर्षों से है जिसका लाभ भी सेवारत तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को प्राप्त होता है। डॉ. पंचारी ने स्पष्ट किया है कि जिस किसी मरीज को पैथोलॉजी जांच से संबंधित कोई समस्या है तो वह चिकित्सकों से संपर्क कर सकता है।