Raipur News बैजनाथपारा में चला प्रशासन का बुलडोजर, नो-वेंडिग जोन करने की सख्त हिदायत

schedule
2025-01-09 | 18:16h
update
2025-01-09 | 18:16h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Raipur News बैजनाथपारा में चला प्रशासन का बुलडोजर, नो-वेंडिग जोन करने की सख्त हिदायत

Raipur News रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यातायात को सुगम बनाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। आज बैजनाथपारा में नगर निगम की टीम पहुंची और सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। तोड़ू दस्ता ने बैजनाथ पारा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 95 अवैध दुकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़ा है।

साथ ही 40 हजार का जुर्माना किया गया है। साथ ही गंदगी फैलाने वाले पर भी कार्रवाई हुई। साथ ही बैजनाथ पारा को नो-वेंडिग जोन करने की हिदायत दी गई। बैजनाथ पारा के आसपास के सभी मार्गों से अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। अब वहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को कोई भी दिक्क़ते नहीं होगी। दुपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही अब सुगम होगी।

Advertisement


Raipur News कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 4 द्वारा शास्त्री बाजार मुख्य मार्ग, बैजनाथपारा अखाडा गली, एवर ग्रीन चौक में अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण एंगल व ठेले हटाकर जब्ती करने की कार्रवाई की गई। साथ ही बांस टाल, मालवीय रोड जाने वाले रास्ते को भी अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है।

Raipur News वहीं निगम जोन 7 द्वारा साइंस कालेज के सामने जीई मार्ग में अभियान चलाकर कब्जा हटाये एवं कब्जाधारियों के ठेले गुमटियों को जब्त करने की कार्रवाई की। जोन 9 ने शंकर नगर टीवी टावर से शंकरनगर चौक मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर पूर्व में हटाने के बाद पुनः कब्जा कर बैठे ठेले गुमटी व्यवसायियों को हटाकर उनके ठेले गुमटियां जब्त करने की कार्रवाई की गई।

अभियान जनहित में जनसुविधा के लिए मार्गो में सुगम आवागमन देने नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग के सहयोग से नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग और जोनो के नगर निवेश विभाग के माध्यम से सतत जारी रहेगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
09.01.2025 - 18:23:43
Privacy-Data & cookie usage: