Result released 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी: इस बार भी लड़कियां रहीं लड़कों से आगे…

schedule
2025-05-07 | 14:15h
update
2025-05-07 | 14:15h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Result released  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में कुल तीन लाख 28 हजार 716 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से तीन लाख 23 हजार 094 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें एक लाख 45 हजार 141 छात्र और एक लाख 77 हजार 953 छात्राएं शामिल हैं।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट का परीक्षा परिणाम कितना रहा

परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों में से तीन लाख 21 हजार 299 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या दो 45 हजार 913 है। इस तरह 76.53 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 80.70 और छात्रों का प्रतिशत 71.39 है।

Result released  प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण होने वालों की संख्‍या

इनमें प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 26 हजार 654 (39.41 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 8 हजार 290 (33.70 प्रतिशत) है। इसी तरह तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10 हजार 966 (3.41 प्रतिशत) है। तीन परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

पूरक आने वाले बच्‍चों की संख्‍या

एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 18 हजार 307 है। कुल 30 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं, जिनमें 25 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण और पांच परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोके गए हैं। 1765 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में RWL निरंक है।

Result released  2024 की तुलना में 2025 का हाईस्कूल सर्टिफिकेट रिजल्‍ट

वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3 लाख 40 हजार 220 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से एक लाख 54 हजार 799 छात्र और 1 लाख 85 हजार 421 छात्राएं शामिल थीं। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 75.61 था। 2024 की तुलना में परीक्षा परिणाम में लगभग 0.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हायर सेंकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा

हायर सेंकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में कुल दो लाख 40 हजार 422 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से दो लाख 38 हजार 626 ने परीक्षा दिया। इनमें से एक लाख एक हजार184 छात्र और एक लाख 37 हजार 442 छात्राएं शामिल थीं। इनमें से दो लाख 38 लाख 045 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या एक लाख 94 हजार 906 है जो 81.87 प्रतिशत है। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 84.67 और छात्राओं का प्रतिशत 78.07 है।

Result released  हायर सेंकेंडरी का रिजल्‍ट

इनमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 544 (42.23 प्रतिशत) है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 88 हजार 841 (37.32 प्रतिशत) है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 5,516 (2.31 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में हैं। एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 23 हजार 126 है।

61 बच्‍चों के रोके गए परीक्षा परिणाम

कुल 61 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए। इनमें 16 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण और 40 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त 05 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। 515 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं।

वर्ष 2024 हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 2 लाख 58 हजार 704 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से एक लाख 13 हजार 210 छात्र  और एक लाख 45 हजार 494 छात्राएं शामिल हुई थीं। इनमें उत्तीर्ण का प्रतिशत 80.74 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 1.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Result released परीक्षा केंद्रों की संख्‍या

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में दो हजार 523 और हायर सेकेंडरी में दो हजार 397 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके साथ 34 समन्वय केंद्र बनाए गए थे।

हाईस्कूल परीक्षा 2025 में चार हजार 681 और हायर सेकेंडरी 2025 में 4 हजार 544 कुल नौ हजार 225 छात्रों को बोनस अंक दिए गए हैं।

वर्ष 2024 में हाईस्कूल परीक्षा में एक हजार 108 तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा में एक हजार 131 कुल दो हजार 239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था।

chatur postMay 7, 2025
3 3 minutes read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.05.2025 - 14:19:49
Privacy-Data & cookie usage: