Sahkari Samiti: रायपुर। छत्तीसगढ़ एक तरफ धान खरीदी की तारीख करीब आ गई है, दूसरे तरफ धान खरीदी करने वाली सहकारी समितियों के 13 हजार कर्मचारियों ने सोमवार (4 नवंबर) से अनिश्वितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। सहकारी समितियों के कर्मचारी सोमवार को काम पर नहीं जाएंगे।
नवा रायपुर स्थित धरना स्थल पर उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली है, इस वजह से हड़ताली सहकारी कर्मचारियों ने तय किया है कि वे प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे। सहाकारी समितियों के कर्मचारियों ने सरकार के सामने 3 सूत्रीय मांग रखी है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की तरफ से सरकार को पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अक्टूबर से ही चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की तरफ से मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और खाद्य मंत्री को मांगों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन सरकार को मानने या वार्ता की कोई पहल नहीं की गई है। इससे नाराज 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।
महासंघ की तरफ से मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी सहाकरी समितियों को तीन-तीन लाख रुपये का प्रबंधकीय अनुदान देने की मांग की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था लागू कर दी है।
महासंघ की तरफ से सेवा नियम 2018 में आंशिक संशोधन की मांग की जा रही है। महासंघ चाहता है सहाकारी कर्मचारियों के लिए पुनरीक्षित वेतनमान का नियम लागू किया जाए। इसके लिए सेवा नियम में आंशिक संशोधन करना पड़ेगा।
महासंघ की तीसरी मांग धान खरीदी से जुड़ी हुई है। महासंघ की मांग है कि धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान संग्रहण के बाद हुई सूखत को सरकार स्वीकार करे और नई धान खरीदी नीति में सूखत का मापदंड 16.9 प्रतिशत तय करे।
बता दें कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1 लाख 60 हजार टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। यह अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। इस बीच धान खरीदी से जुड़े कर्मचारी संगठनों के एक के बाद एक आंदोलन से धान खरीदी प्रभावित होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
प्रदेश में धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू होगी, इधर धान खरीदी की सबसे अहम कड़ी सहकारी समितियों के कर्मचारी ही अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। जबकि खरीदी शुरू होने में अब 10 दिन का ही समय रह गया है। 14 तारीख की खरीदी के लिए 10 नवंबर के बाद टोकन मिलना शुरू हो जाएगा।