January 22, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Shahid Divas 30 जनवरी को सुबह के 11 बजते ही पूरा छत्‍तीसगढ़ हो जाएगा मौन, सरकार ने जारी किया आदेश

Shahid Divas रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में 30 जनवरी को 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिलने निर्देश के आधार पर छत्‍तीसगढ़ के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने भी प्रदेश के सभी विभाग प्रमुखों, संभाग आयुक्‍तों और कलेक्‍टरों को निर्देश जारी कर दिया है। आम लोगों से भी मौन धारण की अपील की जाएगी।

Shahid Divas जानिए.. 30 जनवरी को क्‍यों किया जाएगा मौन

धारण जीएडी की तरफ से जारी निर्देश में बताया गया है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में प्रति वर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे सारे देश में दो मिनट का मौन रखा जाता है।

Shahid Divas जानिए.. क्‍या है गृह मंत्रालय का निर्देश

30 जनवरी को मौन धारण करने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्‍यों को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाना है और अन्य काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए।

जहां कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने और समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लीयर सायरन बजाए जाने चाहिए।

जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्यविधि अपनाई जानी चाहिए।गृह मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि सिगनल/सायरन (जहां उपलब्ध हो), सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें। जिन स्थानों पर सिगनल की कोई व्यवस्था न हो वहां पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं।

Shahid Divas आम लोगों से भी इसे गंभीरता से लेने की अपील

गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि यह देखा गया है कि कुछ कार्यालयों में दो मिनिट का मौन रखा जाता है, लेकिन आम-जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है जो अप्रिय परिलक्षित होती है।

शहीदों की स्मृति के रूप में मनाए जाने वाले “शहीद दिवस” को उचित गंभीरता से और जनता के और बेहतर सहयोग से मनाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। इस आयोजन के संबंध में शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को जिला प्रशासन की तरफ से समुचित अनुदेश जारी किए जाए।

इस दिन के महत्व को प्रसारित करने के लिए भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकता से संबंधित विषय पर Hybrid/online mode में भाषण और वार्ताएं आयोजित किए जाए।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .