SLDC ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हासिल की बड़ी उपलब्धि, किया आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन…

schedule
2025-01-20 | 14:12h
update
2025-01-20 | 14:12h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
SLDC ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हासिल की बड़ी उपलब्धि, किया आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन…

SLDC रायपुर। कर्नाटक राज्य के बेलगाम में आयोजित इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 25 वें रेगुलेटरी एंड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (सीएसपीटीसीएल) को दो महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त हुए। जिन्हें राज्य पॉवर कंपनियों के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) राजेश कुमार शुक्ला को प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रमुख सचिव ऊर्जा सुबोध कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए पारेषण कंपनी के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है। भारत के राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 35 राज्य भार प्रेषण केंद्रों में से छत्तीसगढ़ के राज्य भार प्रेषण केन्द्र को आउटस्टैंडिंग एचीवमेन्ट एवार्ड और द्वितीय इजीएस्ट एक्सेस टू ओपन एक्सेस संवर्ग में फर्स्ट रनर-अप का पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।

Advertisement

SLDC जानिए.. किस लिए मिला पुरस्‍कार

इस पुरस्कार के लिए निर्धारित प्रपत्र में पिछले 5 वर्षों के ओपन एक्सेस आवेदनों की स्वीकृति से संबंधित डाटा जैसे कि कुल प्राप्त, स्वीकृत, निरस्त, लंबित एवं प्रकिया समय की जानकारी मांगी गई थी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बिन्दुओं जैसे एसएलडीसी प्रशासन एवं स्वशासन के वित्तीय लेखा-जोखा, 5 वर्षों के केपेक्स (CAPEX) प्लान, स्काडा संचार माध्यम आदि की जानकारी भी उपरोक्त प्रपत्र में चाही गई थी ।

केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद, पिछले 3 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य भार प्रेषण केन्द्र द्वारा नेशनल ओपन एक्सेस रजिस्ट्री (NOAR) पोर्टल के माध्यम से इन्टर स्टेट ओपन एक्सेस प्रोसीजर अपनाई गई है जिसके तहत अन्तराज्यीय ओपन एक्सेस पंजीकृत आवेदनों की स्वीकृति प्रक्रिया विभिन्न स्तरों जैसे एसएलडीसी, आरएलडीसी, एनएलडीसी में स्थिति पारदर्शिता पूर्वक प्रदर्शित की जाती है।

SLDC इस समारोह में देश के केन्द्रीय एवं विभिन्न राज्य विद्युत नियामक आयोगों तथा विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थानों जैसे कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, एपटेल, सीईआरसी, भार प्रेषण केन्द्रों एवं राज्य उपक्रमों के साथ ही विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ राज्य भार प्रेषण केन्द्र को यह उपलब्धि आरके शुक्ला, प्रबंध निदेशक पारेषण कंपनी के कुशल मार्गदर्शन के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है ।

छत्तीसगढ़ राज्य पारेषण कंपनी की ओर से केएस मनोठिया कार्यपालक निदेशक और अभिषेक जैन, अधीक्षण अभियंता राज्य भार प्रेषण केन्द्र द्वारा कर्नाटक राज्य के बेलगाम शहर में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यह पुरस्कार ग्रहण किया गया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.01.2025 - 14:13:45
Privacy-Data & cookie usage: