Swachhata hi Seva:छत्‍तीसगढ़ के शहरों में 14 Sep से चलेगा विशेष अभियान, होगें ये 3 काम…

schedule
2024-09-06 | 19:49h
update
2024-09-06 | 19:49h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Swachhata hi Seva:छत्‍तीसगढ़ के शहरों में 14 Sep से चलेगा विशेष अभियान, होगें ये 3 काम… 1 min read

Swachhata hi Seva:रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से राज्‍य के सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को निर्देश जारी किया गया है।

नगरीय निकाय विभाग के डायरेक्टरेट से जारी निर्देश में कहा गया है। 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म तिथि पर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस पर 14 सितम्बर से 01अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर “स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024)” पखवाड़ा का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Svachchhata hi Seva कार्यक्रम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। “स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024)” के लिए मुख्यतः की जाने वाली 03 गतिविधियां निम्नानुसार है:-

1. स्वच्छता की भागीदारी सफाई एवं स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा करनेके उद्देश्य से नागरिकों, समाजिक संस्थानों एवं विभिन्न संगठनों को सम्मलित करते हुए विभिन्न गतिविधियों, प्रतिज्ञाओं, प्रतियोगितायें, वृक्षारोपण कार्यक्रम, वॉकथॉन इत्यादि का आयोजन किया जाए। इसके अतिरिक्त अभियान अवधि में अभिनव प्रयास के रूप में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे क्लीन स्ट्रीट फुड चैलेज, वेस्ट टू आर्ट, रिसाईकल्ड उत्पादो के विक्रय, स्वच्छ भारत कल्चरर फैस्ट इत्यादि का आयोजन किया जावे। उपरोक्त आयोजन में बैन्ड एमबेसडर एवं इनफ्लूएनर्सस को शामिल करते हुए अभियान का संदेश आमजनो तक प्रसारित किया जाए।

Advertisement

2. श्रमदान से सम्पूर्ण स्वच्छता:  नगरीय निकायों में आमजनों एवं विशिष्टजनों को सम्मलित करते हुए वृहद स्तर पर सडकों, रेलवे स्टेशनों, नालो, जलस्त्रोतो इत्यादि की सफाई के लिए श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान आयोजित किया जावे। नगरीय निकायों में कठिन एवं गंदे स्थलों का चयन कर ऐसे स्थलों को ‘स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चिन्हित किया जावे। इन स्थलों को अभियान अवधि अंतर्गत साफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

3. सफाई मित्र स्वच्छता शिविर सफाई मित्रों के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए  एकल खिड़कीस्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर आयोजित किया जावें एवं इसे केन्द्र एवं राज्य अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ संलग्न किया जाए।

उपरोक्त गतिविधियों के क्रियान्यवन एवं “स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024)” के सफल आयोजन के लिए नगरीय निकायों को निम्नानुसार कार्य किये जाने के निर्देश दिया जाता है :-

यह भी पढ़ि‍ए..रिश्‍वत में हिस्‍सा बढ़ाने चपरासी ने कलेक्‍टर को दिया आवेदन, लिखा..श्रीमान हमको बस…AMP

Swachhata hi Seva: 1. “स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024)” के दौरान श्रमदान के माध्यम से वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाए।

2. स्वच्छ भारत कल्चरर फैस्ट का आयोजन किया जाए।

3. 01 अक्टूबर 2024 तक नगरीय निकायों में “स्वच्छता लक्ष्यित इकाईयों का चिन्हांकन कर पोर्टल पर मैपिंग करते हुए ऐसे गंदे स्थलों का रूपातंरण किया जाए।

4. “स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024)” अंतर्गत विभिन्न विभागों, कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रों की उपक्रमों, एन.जी.ओ., सी.एस.ओ., सी.एस.आर. मदों इत्यादि से भागीदारी जुटाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

5. उपरोक्त अभियान की एमआईएस एन्ट्री “स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024)” के लिए  तैयार आईटी पोर्टल पर किया जाना सुनिश्चित किया जावें। इस के लिए निकायों को पृथक से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.11.2024 - 17:02:08
Privacy-Data & cookie usage: