NPL में सुपर ओवर का रोमांच, अंतिम गेंद पर हुआ हार जीत का फैसला, जानिए आज के मैचों का पूरा हाल

schedule
2024-12-30 | 17:57h
update
2024-12-30 | 17:57h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
NPL में सुपर ओवर का रोमांच, अंतिम गेंद पर हुआ हार जीत का फैसला, जानिए आज के मैचों का पूरा हाल

NPL नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ और शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय, मंत्रालय, निगम, बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा और सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।

Advertisement

आज का पहला मैच कोष लेखा संचालनालय और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए कोष लेखा ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाया। जिसमें प्रमोद वर्मा 27 और धर्मेंद्र पटेल 19 रन का योगदान रहा।

CG में पुलिस अफसरों का तबादला, श्‍वेता बनीं रेल एसपी, दर्जनभर अफसर हुए प्रभावितAMP

NPL खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम मात्र 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।कोष लेखा के प्रमोद वर्मा ने किफायती बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए, साथ ही तीन शानदार कैच भी लिए। प्रमोद वर्मा को बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच जीएसटी विभाग एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के मध्य खेला गया।

जीएसटी विभाग  8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए। जिसमें एन दीप और ओम का 51 रन का योगदान रहा।रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से राहुल ने चार विकेट चटकाए। रायपुर विकास प्राधिकरण की टीम 8 ओवर में 48 रन ही बना सकी।

NPL जीएसटी विभाग की ओर से राधेश्याम ने घातक बॉलिंग करते हुए मात्र 1 रन देकर 4 विकेट लिए। राधेश्याम को  बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मैच  सहकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया।सहकारिता ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए।जिसमें प्रवेश और सिद्धार्थ की जोड़ी ने 43 रन की भागीदारी निभाई।

स्वास्थ्य विभाग ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर जीत हासिल की। स्वास्थ्य  विभाग के श्याम सुंदर भगत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 46 रन बनाए,जो कि अब तक के टूर्नामेंट में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है।उन्हें धमाकेदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

NPL अंतिम मैच में मंत्रालय महानदी भवन और एनएचएम के मध्य रोमांचक मैच खेला गया। एनएचएम की टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाई।मंत्रालय महानदी भवन की ओर से दुमन और लेखराम ने 2-2 विकेट लिए। मंत्रालय महानदी भवन ने 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। इस तरह मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में मंत्रालय महानदी भवन ने 14 रन बनाए।

एनएचएम ने रोमांचक मैच के अंतिम बॉल में 6 रन बनाकर जीत हासिल कर ली आज के गरिमामय आयोजन के दौरान  छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीआर चंद्रा, जय कुमार साहू, संतोष कुमार वर्मा, राम सागर कौशले, संजीत शर्मा, जगदीप बजाज, लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, सुरेश ढीढी, सुरेंद्र मार्कण्डेय, हीरा सिंह, राकेश चंद्राकर, विष्णु पाटेकर, राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.12.2024 - 18:01:20
Privacy-Data & cookie usage: