Weather रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मौसम के मिजाज में कोई विशेष बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। यानी अभी लोगों को तेज गर्मी की मार से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज हवा तथा वर्षा जारी रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में बुधवार को बस्तर से लेकर सरगुजा तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान जगदलपुर में सबसे ज्यादा पांच सेमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसके साथ ही बकावंड में 3, करपावंड में 2, कुनकुरी में 2, माना-रायपुर में 2, सन्ना में 2, मुंगेली में 2, रायपुर के लाभांडीह में 2, खरसिया में 2, चांपा में 2 सेमी बारिश हुई। वहीं रायगढ़, पेंड्रा रोड, जांजगीर, लोहांडीगुड़ा , नांदघाट, कोटाडोल, धमतरी, बलौदा, नानगुर , बड़ेराजपुर, पुसौर, माकड़ी और अकलतरा एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई।
छत्तीसगढ़ में बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में दर्ज किया गया। यहां का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों से होते हुए दक्षिण-पूर्व राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक तक ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर-दक्षिणी गर्त बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
इसके साथ एक और चक्रवात उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के ऊपर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर ऊपरी हवा बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा (40-50 kmph) चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
रायपुर में आज आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।