Bhupesh Baghel: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। क्या बघेल भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तरह कांग्रेस से अलग राह पकड़ लेगें। दो दिनों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस बात की चर्चा जोरो पर है। इन चर्चाओं का पूर्व सीएम ने जवाब भी दिया है।
दरअसल, भूपेश बघेल दो दिन पहले राजीव युवा मिताल क्लब के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम का फोटो और वीडियो भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट भी किया था। इसके साथ ही चर्चा होने लगी कि पूर्व सीएम गैर राजनीतिक संगठन खड़ा कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा का एक बयान सामने आया, इसमें झा ने कहा कि भूपेश बघेल भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की राह पर चल रहे हैं। वे नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं।
नई पार्टी बनाए जाने की मीडिया में आ रही खबरों का प्रेस कांफ्रेंस लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने सीएम के मीडिया सलाहकार पर सीधा हमला भी बोला। पूर्व सीएम ने अलग पार्टी बनाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राजीव मितान क्लब योजना को बंद कर दिया है। राजीव मितान क्लब कांग्रेस सरकार ने युवाओं को समाजिक कार्यों से जोड़ने के लिए बनाया था।
भाजपा सरकार ने राजीव युवा मितान क्लबों को भंग कर दिया है इससे क्लब से जुड़े युवा खाली हैं। उन्होंने एक सम्मेलन रखा था। उसी सम्मेलन में मैं शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि गोठान समितियों की महलाएं भी सम्मेलन करने वाली हैं, यदि वे भी मुझे बुलाएंगी तो वहां भी जाउंगा।
कांग्रेस से अलग होने के सवाल पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने का सवाल नहीं उठता है। मैं कांग्रेस से क्यों असंतुष्ट रहूंगा, कांग्रेस ने मुझे सबकुछ दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे कई बार मंत्री बनने का मौका मिला। पीसीसी चीफ बनाया पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। लोकसभा और विधानसभा का टिकट दिया। प्रदेश ही नहीं देश के बड़े चुनावों में जिम्मेदारी दी। मेरा कांग्रेस छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार और भाजपा पर निशाना साधा कहा कि भाजपा में बयान देने वाले नेताओं की कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार से वेतनपाने वाले सलाहकार सरकार चल रहे हैं क्या। उन्होंने कहा कि पेमेंटशीट वाले ऐसी अफवाह फैला रहे हैं।