CG Budget 2025 अनुपूरक बजट बिजली कंपनियों के लिए बड़ी राशि का प्रवधान

schedule
2025-02-24 | 11:58h
update
2025-02-24 | 11:58h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CG Budget 2025 अनुपूरक बजट बिजली कंपनियों के लिए बड़ी राशि का प्रवधान

CG Budget 2025 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2025 आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत राज्‍यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से हुई। सदन में आज ही वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने चालू वित्‍तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। छत्‍तीसगढ़ सरकार का यह तीसरा अनुपूरक बजट 19 हजार 762 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का है।

इसमें राज्‍य की विभिन्‍न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए राशि दिया गया है। विष्‍णुदेव साय सरकार ने चालू वित्‍तीय वर्ष के अपने तीसरे अनुपूरक बजट में राज्‍य की सरकारी बिजली कंपनियों के लिए बड़ी राशि का प्रवधान किया है। इसमें बिजली कंपनियों को आर्थिक सहायता के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है।

Advertisement

CG Budget 2025 इसी तरह 5 एचपी के कृषि पम्पों को निःशुल्क बिजली देने की योजना की अनुदान राशि के रुप में 2200 करोड़ और घरेलू उपभोक्‍ताओं को दी जा रही छूट की प्रतिपूर्ति के लिए 326 करोड़ 97 लाख 39 हजार रुपये का प्रवधान किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ रिटायर्ड पावर इंजीनियर्स-ऑफिसर्स एसोसिएशन की तरफ से मुख्‍यमंत्री, ऊर्जा सचिव और पावर कंपनियों के अध्‍यक्ष को इस संबंध में एक पत्र लिखा गया था। इसमें सरकार और सरकारी विभागों पर बकाया बिजली बिल की राशि देने की मांग की गई थी। छत्तीसगढ़ रिटायर्ड पावर इंजीनियर्स-ऑफिसर्स एसोसिएशन की तरफ से लिखे गए पत्र को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

तृतीय अनुपूरक में बिजली कंपनियों के लिए किए गए प्रमुख प्रावधान (राशि रुपये में)

5 एच.पी. के कृषि पम्पों को निःशुल्क विद्युत प्रदाय हेतु अनुदान 22000000000

उपभोक्ताओं को विद्युत शुल्क में राहत हेतु सब्सिडी 326 करोड़ 97 लाख 39 हजार

विद्युत कम्पनियों को सहायता 7500000000

CG Budget 2025 यह भी पढ़ें- तीसरे अनुपूरक में सरकारी कर्मचारियों के अवकाश नगदीकरण के साथ पेंशन राज्‍य सरकार ने आज पेश किए गए अनुपूरक बजट प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए भी बड़ी राशि का प्रवधान किया है। इसमें अवकाश नगदीकरण और पेंशन से संबंधित बजट शामिल है। डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

CG Budget 2025 यह भी पढ़ें- चालू वित्‍तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक का डिटेल वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी की तरफ से विधानसभा में आज पेश किए गए अनुपूरक बजट में राज्‍य के सरकारी कर्ज, नए बने जिलों से लेकर विभिन्‍न विकास योजनाओं के लिए राशि का प्रवधान किया गया है। तृतीय अनुपूरक की पूरी खबर देखनें के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.02.2025 - 12:13:32
Privacy-Data & cookie usage: