CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष विशेषर पटेल के खिलाफ एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में दर्ज एफआईआर वापस लिए जाने के फैसले पर IMA ने कड़ी आपत्ति जताई है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. दिग्विजय सिंह और डॉ. अनिल जैन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मुख्य सचिव विधि सचिव को पत्र लिखा है।IMA ने कहा है कि विशेष सत्र न्यायाधीश महोदय कबीरधाम सक्षम न्यायालय में दर्ज प्रकरण धारा 294, 323, 506 बी 34 एट्रोसिटी एक्ट 3(1) 10 एवं छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा अधिनियम 2010 धारा 4-5 प्रकरण को वापस लिए जाने की अनुशंसा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गई है।
संबंधित चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत भारती ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर को सूचित किया है कि यह उनकी इच्छा के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 659/ 2020 शासन विरुद्ध विशेषर पटेल वगैरा विरुद्ध वापसी का उपक्रम किया जा रहा है । वह इस प्रकरण में शासन और सक्षम न्यायालय से न्याय की आशा रखते हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर संगठन के रूप में डॉ. सूर्यकांत भारती के चिकित्सा परिसर में की गई मारपीट, जाति सूचक गाली गलौज और अपमानित किए जाने की कार्रवाई का विरोध करता है और संबंधित न्यायालय से न्याय पाने की आशा रखता है. कृपया शासन की ओर से शुरू की गई इस कार्यवाही को वापस लेने की कृपा करें। संदर्भित प्रकरण एवं संलग्न पत्रों का अवलोकन करने की कृपा हो। न्याय की आशा में, सधन्यवाद।
बता दें कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरकार को घेरा है। बघेल ने क्या कहा है जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP