CG PHQ: लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करेंगे सीएम विष्‍णुदेव, कल पीएचक्‍यू में आला अफसरों की लेंगे बैठक

schedule
2024-12-03 | 17:57h
update
2024-12-03 | 17:57h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CG PHQ: लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करेंगे सीएम विष्‍णुदेव, कल पीएचक्‍यू में आला अफसरों की लेंगे बैठक

CG PHQ: रायपुर। प्रदेश में लॉ एंड आर्डर बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। लगातार हो रही बड़ी वारदातों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। राज्‍य के ज्‍यादार जिलों में पुलिसिंग की स्थिति बिगड़ी हुई है। राज्‍य सरकार को केवल बस्‍तर में नक्‍सल मोर्चे से ही अच्‍छी खबरें मिल रही है। बस्‍तर के नक्‍सल मोर्चे पर फोर्स लगातार हावी है। वहीं, इसी महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्‍तीसगढ़ आ रहे हैं।

इन सबके बीच मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय कल नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्‍यालय जा रहा है। सीएम विष्‍णुदेव वहां करीब ढाई घंटे रहेंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री वहां साइबर भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव की मौजूदगी में वहां एक एमओयू पर भी हस्‍ताक्षर किया जाएगा।

Advertisement

CG PHQ: जानिए.. बुधवार को मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव के पूरे दिन का कार्यक्रम

बुधवार 4 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित सीमए हाउस से नवा रायपुर स्थित पीएचक्‍यू के लिए रवाना होंगे। पीएचक्‍यू सीएम दोपहर ढाई बजे तक रहेंगे। इस दौरान समीक्षा बैठक के साथ ही वे साइबर भवन उद्घाटन और एमओयू के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएचक्‍यू से सीएम नवा रायपुर में नवनिर्मित सीएम हाउस जाएंगे।

नवा रायपुर के सीएम हाउस से मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव दोपहर बाद 4 बजे निकलेंगे और नवा रायपुर के मेफेयर रिसार्ट जाएंगे। वहां राज्‍य सरकार की नई औद्योगिक नीति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहां एक घंटा रुकने के बाद सीएम शाम 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।

CG PHQ: राज्‍य पुलिस का बड़ा कार्यक्रम, आएंगे अमित शाह

छत्‍तीसगढ़ पुलिस को राष्‍ट्रपति के कलर्स पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। यह सम्‍मान देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे। इसके लिए राज्‍य पुलिस की तरफ से बड़े आयोजन की तैयारी चल रही है। किसी भी राज्‍य की पुलिस को यह सम्‍मान मिलना उसके लिए गर्व का विषय है। इस वजह से इस समारोह को भव्‍य करने की तैयारी की जा रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह अपने प्रवास के दौरान प्रदेश में नक्‍सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि कल पीएचक्‍यू में बैठक के दौरान मुख्‍यमंत्री कानून- व्‍यवस्‍था की स्थिति के साथ ही शाह के दौरा और समीक्षा बैठक की तैयारियों की पूरी रिपोर्ट लेंगे। इस बैठक में डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीसगढ़ पुलिस को मिल रहे राष्‍ट्रपति कलर्स पुरस्‍कार के संबंध में विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.12.2024 - 18:00:21
Privacy-Data & cookie usage: