रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
Cgbudget2023मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। बघेल ने राज्य के बेरोजागरों को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है।
बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने की घोषणा की है।
Cgbudget2023 मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800
ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक सुरक्षा
1) शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
2) राजीव गांधी किसान न्याय योजना (₹ 6800 करोड़)
3) राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार
4) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43% की वृद्धि (प्रतिमाह ₹500)
5) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (₹38 करोड़)
पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत ब्याज अनुदान ₹50 लाख
शहरी क्षेत्र
शिक्षा एवं स्वास्थ्य
राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी
25000 की जगह 50 हजार
रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना
101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो
मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।
छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।
1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।
राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।
रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।
मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान
जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान।
Cgbudget2023 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। बतौर वित्त मंत्री बघेल आज अपना पांचवां बजट पेश करेंगे।
इसी वर्ष के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। इसे देखते हुए Cgbudget2023 बजट में सरकार की तरफ से कई घोषणाएं किए जाने की उम्मीद की जा रही है।Cgbudget2023 से संबंधित हर अपडेट आपाको यहां लाइव मिलेगा। साथ ही बजट से संबंधित हर जानकारी हम सबसे पहले आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को विधानसभा में अपना पांचवां बजट पेश करेंगे। इसके साथ ही बघेल ज्यादा बजट पेश करन वाले दूसरे वित्त मंत्री बन जाएंगे। प्रदेश के 23 वर्षों के इतिहास में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकार्ड पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम है। प्रदेश में भाजपा की 15 वर्षों की सरकार में डॉ. रमन ने 13 बार बजट पेश किया। बाकी दो बजट अमर अग्रवाल ने पेश किया था।
राज्य की पहली जोगी सरकार के समय वित्त मंत्री रहे डॉ. रामचंद्र सिंहदेव को तीन बजट पेश करने का मौका मिला था। ऐसे में बघेल प्रदेश में सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले पहले कांग्रेसी मंत्री बन गए हैं।
सदन की बैठक शुरू होने से पहले विधानसभा भवन में ही कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कैबिनेट Cgbudget2023 को मंजूरी देगी। इसके बाद मुख्यमंत्री बजट को लेकर सदन में पहुंचेंगे। आला अफसरों के अनुसार दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री बघेल विधानसभा में अपना बजट भाषण पढना शुरू करेंगे।