Cgbudget2023: बेरोजगारी भत्‍ता 2500, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार और साहियकाओं को मिलेगा पांच हजार

schedule
2023-03-06 | 07:09h
update
2023-03-06 | 08:48h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Cgbudget2023: बेरोजगारी भत्‍ता 2500, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार और साहियकाओं को मिलेगा पांच हजार 1 min read

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

Cgbudget2023मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। बघेल ने राज्‍य के बेरोजागरों को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है।

बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने की घोषणा की है।

Cgbudget2023 मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800

ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा

Cgbudget2023 भरोसे का बजट, मुख्य़ आकर्षण

ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक सुरक्षा
1) शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
2) राजीव गांधी किसान न्याय योजना (₹ 6800 करोड़)
3) राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार
4) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43% की वृद्धि (प्रतिमाह ₹500)
5) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (₹38 करोड़)

पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत ब्याज अनुदान ₹50 लाख

शहरी क्षेत्र

  1. नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना ₹1000 करोड़
  2. दुर्ग से नवा रायपुर के लिये लाइट मेट्रो सेवा
  3. नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क ₹50 करोड़
  4. कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह ₹25 करोड़

शिक्षा एवं स्वास्थ्य

  1. 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ₹807 करोड़
  2. राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय ₹200 करोड़
  3. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ₹990 करोड़

मानदेय में वृद्धि

  1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 10,000 प्रतिमाह
  2. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 7500 प्रतिमाह
  3. आंगनबाड़ी सहायिका हेतु रू. 5000 प्रतिमाह
  4. मितानीनों के लिए रू. 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह
  5. ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर रू. 3000, रू. 4500 रू. 5500, रू. 6000 प्रतिमाह
  6. ग्राम पटेलों के लिए रू. 3000 प्रतिमाह
  7. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों हेतु रू. 1800 प्रतिमाह
  8. विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों हेतु रू. 2800 प्रतिमाह
  9. होमगार्ड जवानों हेतु न्यूनतम रू. 6,300 से अधिकतम रू. 6,420 प्रतिमाह
  10. स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु रू. 750 एवं अशासकीय सदस्यों हेतु रू. 500 प्रतिमाह
Advertisement

राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी
25000 की जगह 50 हजार

रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना

101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे

नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो

मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।

छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।

1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।

  • बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।
  • 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।
  • झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।

राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।

रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।

  • आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
  • विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।

मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज

  • अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन।
  • राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।
  • राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान

  • सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।
  • अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)
  • कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान
  • नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
  • कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
  • आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
  • सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान
  • राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र।
  • भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200।
  • अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत।

जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान।

Cgbudget2023 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को विधानसभा में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। बतौर वित्‍त मंत्री बघेल आज अपना पांचवां बजट पेश करेंगे।

इसी वर्ष के अंत में राज्‍य में विधानसभा चुनाव होना है। इसे देखते हुए Cgbudget2023 बजट में सरकार की तरफ से कई घोषणाएं किए जाने की उम्‍मीद की जा रही है।Cgbudget2023 से संबंधित हर अपडेट आपाको यहां लाइव मिलेगा। साथ ही बजट से संबंधित हर जानकारी हम सबसे पहले आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

पांच बजट पेश करने वाले पहले कांग्रेसी

मुख्‍यमंत्री बघेल सोमवार को विधानसभा में अपना पांचवां बजट पेश करेंगे। इसके साथ ही बघेल ज्‍यादा बजट पेश करन वाले दूसरे वित्‍त मंत्री बन जाएंगे। प्रदेश के 23 वर्षों के इतिहास में सबसे ज्‍यादा बजट पेश करने का रिकार्ड पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम है। प्रदेश में भाजपा की 15 वर्षों की सरकार में डॉ. रमन ने 13 बार बजट पेश किया। बाकी दो बजट अमर अग्रवाल ने पेश किया था।

राज्‍य की पहली जोगी सरकार के समय वित्‍त मंत्री रहे डॉ. रामचंद्र सिंहदेव को तीन बजट पेश करने का मौका मिला था। ऐसे में बघेल प्रदेश में सबसे ज्‍यादा बजट पेश करने वाले पहले कांग्रेसी मंत्री बन गए हैं।

Cgbudget2023 पर पहले कैबिनेट की मुहर फिर सदन में पहुंचेंगे बघेल

सदन की बैठक शुरू होने से पहले विधानसभा भवन में ही कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कैबिनेट Cgbudget2023 को मंजूरी देगी। इसके बाद मुख्‍यमंत्री बजट को लेकर सदन में पहुंचेंगे। आला अफसरों के अनुसार दोपहर 12:30 बजे मुख्‍यमंत्री बघेल विधानसभा में अपना बजट भाषण पढना शुरू करेंगे।

बेरोजगारी भत्‍ता: पूर्व सीएम बोले- चार साल से बकाया 12000 करोड़ बेरोजगार युवाओं को दे सरकारAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.11.2024 - 07:52:06
Privacy-Data & cookie usage: