Weather रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम के मिजाज में आए बदलाव का असर तापमान पर पड़ रहा है। लगातार बदली और बौछारों के कारण तापमान में कमी आई है। राजधानी रायपुर समेत राज्य के अधिकांश स्थानों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में एक- दो स्थानों पर
मेघ गर्जन के साथ 40 से 50 kmph हवा चलने की चेतावनी दी है। वहीं, अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर तक जा सकती है।
राजधानी रायपुर में रविवार की अल सुबह हुई बारिश का असर पूरे दिन के मौसम पर पड़ा। दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा। सोमवार को भी यहां हल्के बादल छाए रह सकते हैं। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले चार दिनों में गरज के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
रविवार को राजिम, बिलासपुर, गोबरा नवापारा में तीन-तीन, बोदरी, सकरी, भैसमा, कवर्धा, तिल्या, बेरला, धमधा, जगदलपुर में दो-दो, कोटा, लाभांडीह, माना-रायपुर एक-एक समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के मध्य भागों से उत्तरी बांग्लादेश तक, हरियाणा के मध्य भागों, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवात बना हुआ है।
इसी तरह पश्चिम विदर्भ से ऊपर एक द्रोणिका बनी है जो उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए रायलसीमा तक है। वहीं, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और समीपवर्ती दक्षिण-पूर्व में भी एक चक्रवात सक्रिय है। .