Eow Raid भाजपा जनपद उपाध्यक्ष के पिता के ठिकानों पर ईओडब्‍ल्‍यू का छापा….

schedule
2025-05-19 | 15:07h
update
2025-05-19 | 15:07h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Eow Raid  रायपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित भ्रष्‍टाचारों की जांच कर रही ईओडब्‍ल्‍यू ने सोमवार को राज्‍य के एक भाजपा जनपद अध्‍यक्ष के पिता के ठिकानों पर दबिश दी है। जनपद उपाध्‍यक्ष के पिता बड़े कपड़ा कारोबारी के साथ ही सप्‍लायर भी हैं। शनिवार को भी ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने उनके यहां छापा मारा था।

पिता कांग्रेस समर्थक, पुत्र भाजपाई

ईओडब्‍ल्‍यू ने जिस कारोबारी के यहां छापा मारा है उनका नाम अशोक अग्रवाल है। अग्रवाल कांग्रेस समर्थक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं। उनके पुत्र आकाश अग्रवाल भाजपा नेता हैं। आकाश राजपुर जनपद पंचायत के उपाध्‍यक्ष हैं।

जानिए… अंबिकापुर में ईओडब्‍ल्‍यू ने कहां मारा छापा

ईओडब्‍ल्‍यू सोमवार को अंबिकापुर के बड़े कपड़ा कारोबारी और सप्‍लायर अशोक अग्रवाल के यहां फिर छापा मारा है। दो दिन के भीतर ईओडब्‍ल्‍यू की टीम दूसरी बार अग्रवाल के यहां पहुंची है।  इससे पहले 17 मई को भी टीम पहुंची थी, तब अग्रवाल के यहां से 19 लाख नगद के साथ कई संदिग्‍ध दस्‍तावेज जब्‍त किए गए थे।

Eow Raid  लखमा के करीबी हैं अग्रवाल

बता दें कि अग्रवाल कांग्रेस समर्थक और शराब घोटाला में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासा लखमा के करीबी माने जाते हैं। अग्रवाल का नाम राज्‍य के चर्चित डीएमएफ घोटाला में आ चुका है।

डीएमएफ घोटाला की एफआईआर में भी है नाम

ईओडब्‍ल्यू के निशाने पर आए अग्रवाल का नाम डीएमएफ घोटाला के एफआईआर में भी है। कांग्रेस सरकार के दौरान उनके यहां पहले आयकर का छापा पड़ा था। इसके बाद ईडी और सेंट्रल जीएसटी की टीम ने भी छापा मार चुकी है। अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि सोमवार को मारा गया छापा शराब घोटाला की जांच की जांच के सिलसिले में मारा गया है या डीएमएफ के लिए।

Eow Raid  दो दिन पहले पांच जिलों में 13 स्‍थानों पर पड़ा था छापा

ईओडब्‍ल्‍यू ने बीते शनिवार को राज्‍य के पांच जिलों में 13 स्‍थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसमें अंबिकापुर के साथ रायपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिला शामिल था। इस जांच के दौरान ईओडब्‍ल्‍यू ने इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस के साथ दस्‍तावेज आदि जब्‍त किए थे। एक  मात्र अग्रवाल के यहां से दस्‍तोवेजों के साथ नगद भी बरामद किया गया है।

chatur postMay 19, 2025
4 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.05.2025 - 15:45:00
Privacy-Data & cookie usage: