Chhattisgarh सबसे बड़े व्‍यापारी संगठन का चुनाव: जानिए.. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव का पूरा कार्यक्रम

schedule
2025-02-14 | 03:29h
update
2025-02-14 | 03:29h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Chhattisgarh सबसे बड़े व्‍यापारी संगठन का चुनाव: जानिए.. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव का पूरा कार्यक्रम

Chhattisgarh  रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चैंबर की कार्यकारिणी चुनाव के लिए 14 अप्रैल से 10 चरणों में मतदान होगा। 109 पदों के लिए 27 हजार से ज्यादा सदस्य मतदान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के 53 जिला उपाध्यक्ष, 53 जिला महामंत्री के लिए चुनाव होगा। बता दें कि चैंबर का चुनाव तीन वर्ष के लिए होता है।

Chhattisgarh  निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति

चैंबर के त्रैवार्षिक चुनाव 2025 के लिए शिवराज भंसाली को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। इस बार 10 चरणों में मतदान होंगे। मतदान कराने के लिए सहयोगी के रूप में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई।

14 अप्रैल से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया

चैंबर चुनाव में 14 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 5 मार्च को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति 17 मार्च से 19 मार्च तक और नामांकन की अंतिम तिथि 20 मार्च तय की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 26 मार्च को होगी और प्रत्याशियों की सूची 27 मार्च को जारी हो जाएगी।  प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों की मतगणना मंगलवार 6 मई को रायपुर में होगी। 6 मई को ही देर रात तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

Advertisement

इस बार भी दोनों पैनलों के बीच ही मुकाबला होने की अनुमान

चैंबर के चुनाव में इस बार भी मुख्य मुकाबला जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल के बीच होने का अनुमान है। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही व्‍यापारी संगठनों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

Chhattisgarh  ये होंगे निर्वाचन अधिकारी

अंबिकापुर – बाबूलाल अग्रवाल, राजेश सोनी

बिलासपुर  छेदीलाल सराफ, घनश्यामदास लालवानी  सीए, अजय सराफ

रायगढ़ – बाबूलाल अग्रवाल अधिवक्ता, राजेश अग्रवाल

मनेंद्रगढ़ – रमेशचंद्र सिंह, अधिवक्ता

धमतरी– निर्मल बरड़िया, अर्जुन जैसवानी, राजेंद्र सिंह छाबड़ा

राजनांदगांव – योगेश खत्री

भिलाई – गिरीश बंसल, शिवराज शुक्ला, बंशी अग्रवाल, देवेंद्र भाटिया, दिलीप अग्रवाल

जानिए… छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का इतिहास

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठन वर्ष 1959 में 19 अप्रैल को हुआ था। उस समय इसका नाम रायपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज था। 1980 की शुरुआत में इसका नाम बदलकर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कर दिया गया।

1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के नए राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज राज्य स्तरीय चैंबर बन गया है। इसने अपने 50 साल के गौरवशाली सफर को पूरा कर लिया है और 9400 वर्ग फीट में अपना भवन बनवा लिया है। इसके पास एक कार्यालय है जिसमें बुनियादी ढांचा है और अब यह राज्य स्तरीय चैंबर के रूप में अपने बुनियादी ढांचे को डिजाइन कर रहा है।

छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टी पर रोक: 21 मार्च तक सभी अवकाश पर लगी रोकAMP

चैंबर राज्य सरकार की फर्मों और सोसायटियों से पंजीकृत है। अपने घटकों को अच्छी तरह से सूचित करने के लिए, यह “छत्तीसगढ़ व्यापार और उद्योग दर्शन” शीर्षक से हिंदी में मासिक पत्रिका प्रकाशित करता है। यह पत्रिका रजिस्ट्रार न्यूज पेपर भारत सरकार, नई दिल्ली और डाक विभाग के साथ भी पंजीकृत है। यह फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली से संबद्ध है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.02.2025 - 03:33:15
Privacy-Data & cookie usage: