CSPDCL रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया बिजली कंपनी का इंजीनियर, ACB ने किया गिरफ्तार 

schedule
2025-04-21 | 16:45h
update
2025-04-21 | 16:47h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPDCL रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया बिजली कंपनी का इंजीनियर, ACB ने किया गिरफ्तार 

CSPDCL  रायपुर। एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने बिजली वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) के एक सहायक अभियंता को 25 हजार रुपए की रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अफसरों ने बताया कि चरोदा, भिलाई निवासी बी. शिवाजी ने एसी सर्विस का व्यवसाय चालू  करना चाहता था। इसके लिए उसे 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन की आवश्यकता थी।  शिवाजी ने नए कनेक्‍शन के लिए राज्य विद्युत वितरण कंपनी चंगोराभाठा जोन में आवेदन किया।

Advertisement

थ्री फेस बिजली कनेक्शन देने के लिए चंगोराभाठा जोन में पदस्थ सहायक अभियंता प्रवीण साहू ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। शिवजी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन बाद ट्रेप आयोजित कर सोमवार को रिश्वत की राशि 25,000 लेते हुये सहायक अभियंता प्रवीण साहू को रंगे हाथों पकड़ा।

CSPDCL  कोरबा में पटवारी हुआ ट्रेप

इसी तरह कोरबा में प्राथी समर सिंह, निवासी दुल्लापुर पाली, जिला कोरबा ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी कि यह 40 वर्षों से ग्राम बुल्लापुर में करीब सवा तीन एकड़ जमीन पर काबिज होकर खेती कर रहा है। राजस्व रिकार्ड में प्रार्थी का नाम ऑनलाइन दर्ज करने के एवज में पाली में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा ने 25,000  रिश्वत की मांग की है। प्रार्थी पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

CSPDCL  इसलिए उसने एसीबी में शिकायत कर दी। शिकायत के सत्यापन बाद एसीबी बिलासपुर ने ट्रेप आयोजित कर आज रिश्वत की प्रथम किश्त 10,000 लेते हुये पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को रंगे हाथों पकड़ा गया।

Tags: ACB cspdcl
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.04.2025 - 16:48:52
Privacy-Data & cookie usage: