CSPGCL: छत्‍तीसगढ़ के बिजली घरों के लिए सूचना सुरक्षा व साइबर आपदा प्रबंधन योजना को मंजूरी

schedule
2024-10-25 | 14:16h
update
2024-10-25 | 14:16h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPGCL: छत्‍तीसगढ़ के बिजली घरों के लिए सूचना सुरक्षा व साइबर आपदा प्रबंधन योजना को मंजूरी 1 min read

CSPGCl: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के बिजली घरों के लिए मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम-इंफारमेशन टेक्नोलाजी विभाग द्वारा बनाए गए सूचना व साइबर सुरक्षा मापदंडों, अनुदेशों और योजना को कंपनी संचालक मंडल की स्वीकृति मिल गई है। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने कंपनी मुख्यालय और बिजली घरों में कार्यरत अधिकारियों को साइबर सुरक्षा मापदंडों का पालन करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

विश्व साइबर सुरक्षा माह के अवसर पर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की तरफ पूरे देश में जनजागरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत आज सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई।

इस दौरान यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में तीनों बिजली उत्पादन संयंत्रों डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम, अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह को आईएसओ – 27001:2022 इन्फार्मेशन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसएमएस) और साइबर क्रायसिस मैनेजमेंट प्लान (सीसीएमपी) का पालन करना है। साथ ही एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा निर्मित साइबर सिक्यूरिटी टीप आधारित टेबल कैलेंडर का विमोचन एस.के. कटियार ने किया।

CSPGCl: विद्युत मंत्रालय एवं केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा पावर सेक्टर में साइबर सुरक्षा के लिए जन-जागरूक अभियान के तहत पूरे विश्व में अक्टूबर महीने को ‘‘साइबर सुरक्षा माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है।

इसी के तहत आज एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अटैक एवं उसके रोकथाम के घटकों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार ने जनरेशन कंपनी के मुख्यालय एवं संयंत्र के अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के लिए पालिसी गाइडलाइन का पालन करने के लिए आह्वान किया।

CSPGCl: उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों के बढ़ते उपयोगिता के साथ-साथ साइबर खतरे, डाटा सिस्टम को हानिकारक वायरस से बचने हेतु हमें जागरूक रहना होगा। साइबर सिक्यूरिटी के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्य के लिए कटियार ने ई.डी (ओ एंड एम) एम.एस. कंवर, आई.टी सेल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नलिनी खाण्डे, अधीक्षण अभियंता एम.के. नायक, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अमिता बारा, सहायक अभियंता महेंद्र देवांगन और पूरी टीम को बधाई दी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.10.2024 - 14:19:56
Privacy-Data & cookie usage: