CSPGCL:कौन होगा जनरेशन कंपनी का अगला MD, बने रहने की जोड़तोड़ के बीच चर्चा में ये नाम…

schedule
2024-11-16 | 02:54h
update
2024-11-16 | 02:54h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPGCL:कौन होगा जनरेशन कंपनी का अगला MD, बने रहने की जोड़तोड़ के बीच चर्चा में ये नाम… 1 min read

CSPGCLरायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य विद्युत उत्‍पादन कंपनी (CSPGCL) के मौजूदा प्रबंध निदेशक (MD) संजीव कुमार कटारिया का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्‍त हो रहा है। इसके साथ ही नए एमडी के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

जनरेशन कंपनी के एमडी की कुर्सी की दौड़ में मौजूदा एमडी के साथ ही पावर कंपनी के ही तीन इंजीनियरों के साथ एनटीपीसी के भी दो वरिष्‍ठ इंजीनियरों का नाम चर्चा में है।

23 महीने का कार्यकाल पूरा..

जनरेशन कंपनी के मौजूदा एमडी संजीव कुमार कटारिया की नियुक्ति 1 दिसंबर 2022 को हुई थी। एमडी के रुप में उन्‍होंने 23 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। कंपनी सूत्रों के अनुसार संजीव कुमार कटारिया पद पर बने रहना चाहते हैं इसके लिए उनकी तरफ से प्रयास भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीसगढ़ में टलेगा निकाय चुनाव, विष्‍णुदेव सरकार ने जारी किया अध्‍यादेशAMP

CSPGCL जानिए.. एमडी की कुर्सी के कौन-कौन हैं दावेदार

जनरेशन कंपनी के एमडी बनने के योग्‍य पावर कंपनी के वरिष्‍ठ अफसरों की सूची में ज्‍यादा नाम नहीं है। वरिष्‍ठता के क्रम में सबसे ऊपर एसके बंजारा का नाम है। कुछ समय पहले ही उन्‍हें मड़वा पावर प्‍लांट से हटाकर ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है। बंजारा के साथ संजय शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल है। शर्मा थर्मल पावर प्‍लांट में पदस्‍थ हैं। हालांकि बंजारा के बाद जो नाम सबसे ज्‍यादा चर्चा में है वह प्रकाश तिवारी का है। तिवारी एनटीपीएस से हैं। एमडी बनने की कतार में राजेश वर्मा, श्रीधर और आरके श्रीवास का भी नाम है।

CSPGCL फुल टाइम चेयरमैन, इसलिए परफॉर्मेंस जरुरी

जनरेशन कंपनी का अगला एमडी कौन होगा, यह काफी हद तक चेयरमैन की राय पर निर्भर करेगा। कंपनी के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव ऊर्जा विभाग सचिव भी हैं। डॉ. यादव के पास केवल यही दो जार्च है, ऐसे में उनका पूरा फोकस पावर कंपनियों पर है। डॉ. यादव ने अक्‍टूबर में पदभार ग्रहण किया था। इस दौरान उन्‍होंने कंपनी के वर्ककल्‍चर और अधिकारियों- कर्मचारियों के परफॉर्मेंस पर जोर दिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि रिजल्‍ट देने वाला अफसर ही उसी कुर्सी पर बैठेगा।

CSPGCL लॉबी सक्रिय, लेकिन चलेगी किसकी

इधर, एमडी की कुर्सी को लेकर अलग-अलग लॉबी भी सक्रिय है। इनमें सबसे पॉवरफुल ठेकेदारों और सप्‍लायरों की लॉबी है। पावर कंपनी के जानकार सूत्रों का कहना है कि इस लाबी की चली तो एमडी की कुर्सी पर कोई नया व्‍यक्ति नहीं बैठेगा।

यह भी पढ़ि‍ए-  छत्‍तीसगढ़ में यहां मिलेगी टॉप ब्रांड की विदेशी शराब, खास लोगों के लिए स्‍पेशल बारAMP

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.11.2024 - 02:56:39
Privacy-Data & cookie usage: