CSPDCL पावर कंपनी से सेवानिवृत्‍त हुए 9 कर्मचारियों को दी गई विदाई

schedule
2025-04-30 | 15:59h
update
2025-04-30 | 16:12h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPDCL पावर कंपनी से सेवानिवृत्‍त हुए 9 कर्मचारियों को दी गई विदाई

CSPTCL  रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी मुख्यालय में आज 9 अधिकारियों-कर्मचारियों को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति व विदाई दी गई। मुख्य कार्यक्रम में कार्यपालक निेदशक श्री के.एस.मनोठिया ने कहा कि 37 से लेकर 41 वर्षों तक सेवा करने वाले बिजली कर्मियों के पास बहुमूल्य अनुभव की पूंजी है। उनकी विदाई से अनुभवी कर्मियों की कमी खलेगी।

CSPTCL  ये अधिकारी- कर्मचारी हुए सेवानिवृत्‍त

आज सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों में दिलीप कुमार सैनी, अधीक्षण अभियंता, उपकेन्द्र जगदलपुर, दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी, रायपुर, मनोज कुमार वर्मा, अनुभाग अधिकारी, रायपुर, के.सन्यासी राव, निज सचिव, रायपुर जवाहर लाल पंद्रे, राजनांदगांव, मोहम्मद शफीक, भिलाई  और अमृतलाल मन्नेवार, रायगढ़, पर्यवेक्षकगण, यदुनंदन प्रसाद वर्मा, भिलाई और सुखराम कौशिक, बिलासपुर लाइन सहायक श्रेणी-दो सेवानिवृत्त हुए।

Advertisement

CSPTCL  सेवानिवृत्तजनों को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिन्ह आदि भेंट

कार्यपालक निदेशकगण के.एस.मनोठिया व संजय पटेल ने सेवानिवृत्तजनों को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिन्ह आदि भेंट किया। इस अवसर पर केबी.पात्रे, शारदा सोनवानी,  अजय सिंह, आर.के.तिवारी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त महाप्रबंधक ने किया।

एक अन्य कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों दिलीप कुमार अग्रवाल और मनोज वर्मा का अभिनंदन मुख्य अभियंता (एच.आर.- ट्रांसमिशन) ए.एम.परियल व अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल ने किया।

यह भी पढ़ें- विष्‍णुदेव साय कैबिनेट के बड़े फैसले

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में राज्‍य कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें नौकरी से बर्खास्‍त किए गए दो हजार से ज्‍यादा कर्मचारियों की सेवा बहाली का फैसला किया गया है। इसके साथ ग्रीमण क्षेत्रों के लिए बस सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है। कैबिनेट ने कृषक कल्‍याण योजना का दायरा बढ़ाने समेत अन्‍य कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। साय कैबिनेट के फैसलों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंAMP

यह भी पढ़ें- बिलासपुर एयरपोर्ट पर प्‍लेन हाईजेक

बिलासपुर स्थित बिलास देवी केवट एयरपोर्ट पर आज 70 यात्रियों से भरी प्‍लेन को दो लोगों ने हाईजेक कर लिया। इस घटना में पुलिस ने एक हाईजेकर को ढेर कर दिया है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.04.2025 - 16:16:26
Privacy-Data & cookie usage: