CSPTCL: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के सेवाभवन में ट्रांसमिशन कंपनी के 5 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) राजेश कुमार शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र, घड़ी, शॉल और श्रीफल से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर कनिष्ठ पर्यवेक्षक अरविंद कुमार सोलोमोन रायपुर, लाइन सहायक श्रेणी-एक, अशोक कुमार साहू, भिलाई, लाइन सहायक श्रेणी-दो, सीताराम साहू, भिलाई, लाइन परिचारक श्रेणी-एक, हसेंद्र कुमार वर्मा, भिलाई, फार्मासिस्ट मूल सजीवन शर्मा, रायपुर को सेवानिवृत्ति पश्चात् विदाई समारोह में सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
CSPTCLकार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक केएस मनोठिया, एमएस चौहान, संजय पटेल, डीके तुली, मुख्य अभियंता जी.आनंद राव, सीएमओ डॉ. एचएल पंचारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविंद पटेल ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता राजेश सिंह ने किया।