Election रायपुर। छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है। अयोग्य घोषित किए गए ये नेता अगले तीन साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किए गए इन नेताओं में दो विधानसभा और दो लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से नेताओं को अयोग्य घोषित किए जाने की वजह भी बताई गई है। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन्हें चुनाव खर्च का हिसाब जमा नहीं करने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया है। इनमें कुछ नेताओं ने खर्च का हिसाब तो दिया है, लेकिन वह पूरा या सही तरीके से नहीं है। इसी वजह से यह कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ के छह नेताओं को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ मुख्य निवार्चन पदाधिकारी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एक नोटिफिकेशन में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और दूसरे में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले चार नेताओं का नाम है। छत्तीसगढ़ में अयोग्य घोषित किए गए नेताओं में गुलाब टंडन और रवि दास कोशले का नाम शामिल है। ये दोनों नेता 2023 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। दूसरे नोटिफिकेशन में अयोग्य करार दिए गए नेताओं में हीरा नंद नागवानी, मो. इमरान खान, नुरी खा और राजेश ध्रुव शामिल हैं। ये चारो नेता लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी थे।
चुनाव आयोग की तरफ से अयोग्य करार दिए गए सभी छह नेता प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। अफसरों के अनुसार चुनाव आयोग की तरफ से अयोग्य करार दिए जाने के कारण ये सभी नेता अगले तीन साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। यह भी
छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा आज की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंAMP