EOW रायपुर। छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को अब राज्य सरकार की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले से जेल में बंद कवासी लखमा को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू ने उन्हें रिमांड पर लिया है।
बता दें कि लखमा बस्तर की कोंटा विधानसभा सीट से लगातार छठवीं बार के विधायक हैं। शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने 15 जनवरी 2025 को लखमा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लखमा रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं। इस बीच ईओडब्ल्यू ने भी इस मामले में दर्ज एफआईआर की जांच तेज कर दी है।
EOW ईओडब्ल्यू ने रायपुर की विशेष अदालत में आवेदन देकर लखमा की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की। अब 7 अप्रैल तक लखमा से ईओडब्ल्यू की रिमांड में रहेंगे। बताते चले कि लखमा ने ईओडब्ल्यू की गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत भी लगाई थी, लेकिन फरवरी में कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी।
आरोप है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सिंडिकेट बनाकर शराब में करीब दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया गया। इसमें नकली होलोग्राम लगाकर शराब राज्य सरकार की सरकारी शराब दुकानों से बेचा गया और पूरी रकम सीधे फर्जीवाड़ा करने वालों के पास पहुंच गई। इस मामले में ईडी ने अनवर ढेबर के साथ ही राज्य के कुछ आईएएस अफसरों को भी आरोपी बनाया है। इनकी पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी।
ईओडब्ल्यू में इन्हीं लोगों के खिलाफ झारखंड में भी शराब नीति में बदलाव करके भ्रष्टाचार करने का आरोप है। झारखंड सरकार की तरफ से मिले आवेदन के आधार पर ईओडब्ल्यू ने एक अलग एफआईआर दर्ज कर रखा है।