CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के 60 अस्पतालों की सूची जारी की है, जहां प्रदेश के शासकीय कर्मचारी अपना ईलाज करा सकते हैं। अस्पतालों की इस सूची में देश के नामी अस्पताल भी शामिल हैं। इन अस्पतालों में इलाज के लिए कुछ शर्तों में हैं।
01 सर गंगाराम हॉस्पीटल मार्ग, राजिन्दर नगर, नई दिल्ली-110060.
केवल National Accreditation Board Hospital & Healthcare Providers (NABH) द्वारा प्रदान की गई सुविधा अनुसार
02 स्पंदन हार्ट इंस्टीट्युट एण्ड रिसर्च सेंटर, 31, ऑफ चितले मार्ग, हितवाड़ा प्रेस के पीछे, धनतोली, नागपुर-440012.
For Heart Care Treatment.
03 शेल्बी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, प्लॉट नं-बी, स्कीम नं-5, अहिंसा चौक, कचनार रोड, विजय नगर, जबलपुर, मध्यप्रदेश ।
(1) Orthopedic & Joint Replacement Surgery, (2) Cardiology, (3) CTVS and Peadiatric Cardiac Surgery. As per NABH Facilities only.
04 मेदांता द मेडिसीटी, सेक्टर-38, गुड़गांव, हरियाणा। For Super speciality Treatment. As per NABH Facilities only.
05 जसलोक हॉस्पीटल, मुम्बई।
06 सी.एम.सी. वेल्लोर।
07 शंकर नेत्रालय, चेन्नई।
केवल National Accreditation Board Hospital & Healthcare Providers (NABH) द्वारा प्रदान की गई सुविधा अनुसार
08 अपोलो हॉस्पीटल, चेन्नई।
09 एस्कार्ट हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली।
10 बत्रा हॉस्पीटल, नई दिल्ली।
11 लीलावती हॉस्पीटल, मुम्बई।
12 मेट्रो हॉस्पीटल, नोएडा, दिल्ली।
13 चोईथराम हॉस्पीटल, इंदौर, मध्यप्रदेश
14 यशोदा हॉस्पीटल, हैदराबाद।
15 फोर्टिस एण्ड लाफ्रेस फोर्टिस हॉस्पीटल (दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित हॉस्पीटल की समस्त शाखायें)
16 मैक्स देवकी हार्ट एण्ड वास्कुकलर इंस्टीट्यूट, सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल, (दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित हास्पीटल की समस्त शाखायें)
17 प्राईमस (सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पीटल), चन्द्रगुप्त मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली।
18 मैक्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, 1-प्रेस इन्क्लेव रोड, साकेत, प्रतापगंज, इन्द्रप्रस्थ, नई दिल्ली।
19 Apollo Hospitals, Health City, Arolova, Chinagadhili, Vishakhapatnam (A.P.)
केवल (1) Cardiology, (2) Cardio-Thoracic- Surgery, (3) Orthopedic & Joint Replacement, (4) Emergency & Critical Service, (5) Trauma Care, (6) General Medicine, (7) Laproscopic Surgery, (8) Urology, (9) Nephrology, (10) Neuro Surgery, (11) Plastic & Cosmetic Surgery, (12) Medical & Surgical Gastroenterology and (13) Organ Transplant. उपचार हेतु
20 मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, प्लॉट नं-8, पीयू 4, स्कीम न-54, विजयनगर स्क्वेयर, एबी रोड, इंदौर, मध्यप्रदेश
For Super speciality Treatment. As per NABH Facilities only.
21 शेल्बी हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी केयर, प्लॉट-5 एवं 6, आर.एस. भंडारी मार्ग, जंजीरवाला स्कॉयर के पास, इंदौर, मध्यप्रदेश ।
22 शेल्बी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, कर्नावटी क्लब के सामने, एस.जी. रोड, अहमदाबाद, गुजरात।
केवल National Accreditation Board Hospital & Healthcare Providers (NABH) द्वारा प्रदान की गई सुविधा अनुसार
23 Basavatarakam Indo-American Cancer Hospital and Research Insitute, Road No.- 10, Banjara Hills, Hydrabad
24 Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital & Medical Research Institute, Four Banglows, Andheri (W), Mumbai-400053
25 बाम्बे हॉस्पीटल, मुम्बई।
26 नानावटी हॉस्पीटल, मुम्बई।
27 इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पीटल, दिल्ली।
28 पंडालिया कार्डियो-थोरेसिक फाउंडेशन, चेन्नई।
29 Asian Institute of Gastroentrology, Hydrabad.
30 मेडविन हॉस्पीटल, हैदराबाद।
31 Seven Hills Hospital, Vishakhapatanm..
32 Care Hospital, Vishakhapatanam.
33 स्योरटेक हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर लि. नागपुर।
34 एच.सी.एम.सी.टी. मनीपाल हॉस्पिटल्स (द्वारका) प्रा.लि. नं.-256, ओखला इण्डस्ट्रीयल ईस्टेट, फेस-3, नई दिल्ली।
35 OMNI RK Super Speciality Hospital, Waltair Road, Ramnagar, Opposite Lions Club. Visakhapatnam (A.P.)
केवल (1) Surgery, (2) Obstetric & Gynaecology. (3) Medicine, (4) Orthopaedic & Paediatrics उपचार हेतु
36 Gleneagles Global Hospitals, 6-1-1070/1 to 4, Lakdi-Ka-pul, Hydrabad-500004, Telangana
(1) Hepatology & Hepato-Pancreatic Billary Surgeries/Kiver Transplantation. (2) Gastrointestinal Diseases-Medical, Surgical & Laproscopic Surgeries, (3) Endobariatric, Metablic Disorders & Bariatric Surgery, (4) Renal Sciences & Kidney Transplant, (5) Cardiac Lung Diseases, (6) Advanced Lung Diseases and (7) Stem Cell Therapy
37 Apollo Hospital Jubilee Hills, Hyderabad
38 SURETECH Hospital & Research Centre Ltd 13A, Banerjee Marg, Dhantoli, Nagpur- 440012 (M.S.)
39 PGIMER-Postgraduate Institute of Medical Education and Research, Chandigarh
40 P.D. Hinduja National Hospital & Medical Research Centre, Mumbai
41 Breach Candy Hospital, Mumbai
42 Apollo Hospital, Secunderabad
43 Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry
44 Apollo Hospital Velapur, Navi Mumbai
45 Manipal Hospital Old Airport Road, Bengaluru
46 Safdarjung Hospital, New Delhi
47 Fortis Memorial Research Institute, Gurugram
48 Fortis Hospital Mulund, Mumbai
49 Care Institute Ahmedabad of
50 Saifee Hospital, Mumbai
केवल National Accreditation Board Hospital Healthcare Providers & (NABH) द्वारा प्रदान की गई सुविधा अनुसार
Medical Science,
51 Aster CMI Hospital, Bengaluru
52 BGS Gleneeagles Global Hospital, Bengaluru
53 Kauvery Hospital, Chennai
54 Apollomedics Super Speciality Hospital, Lucknow
55 AMRI Hospital Salt Lake, Kolkata
56 Fortis Hiranandani Hospital, Navi Mumbai
57 Madras Medical Mission Hospital, Chennai
58 Dr. LH Hiranandani Hospital, Mumbai
59 Global Hospital, Mumbai
60 Fortis Hospital, Nagarbhavi
राज्यांतर्गत प्रकरणों में मान्यता प्राप्त अस्पतालों में शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का उपचार कराये जाने हेतु संबंधित जिले के सिविल सर्जन की अनुशंसा अनिवार्य होगी। आकस्मिक परिस्थिति की दशा में, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम, 2013 के नियम-10(7) अनुसार आवेदक/परिवार के सदस्य के द्वारा उपचार प्रारंभ होने की सूचना अपने नियंत्रण अधिकारी/कार्यालय प्रमुख को सूचित किया जाना आवश्यक होगा तथा आकस्मिक परिस्थिति में उपचार कराये जाने संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार कार्योत्तर स्वीकृति प्राप्त करनी होगी।
राज्य के बाहर स्थित मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में उपचार कराने हेतु मरीजों को प्रथमतः चिकित्सा महाविद्यालय के रेफरल कमेटी का रेफरल प्रमाण पत्र तथा चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय में संबंधित रोगों की जांच/उपचार/विषय विशेषज्ञों की सुविधा उपलब्ध न होने पर, यथास्थिति, संयुक्त-संचालक-सह-अधीक्षक/उप संचालक, शासकीय/मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सा संस्थाओं में रिफर कर सकेंगे। आकस्मिक परिस्थिति की दशा में, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम, 2013 के नियम-10(7) अनुसार आवेदक/परिवार के सदस्य के द्वारा उपचार प्रारंभ होने की सूचना अपने नियंत्रण अधिकारी/कार्यालय प्रमुख को सूचित किया जाना आवश्यक होगा तथा आकस्मिक परिस्थिति में उपचार कराये जाने संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार कार्योत्तर स्वीकृति प्राप्त करनी होगी।
छत्तीसगढ़ शासन के दिल्ली स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी, दिल्ली के जिन अस्पतालों को ईलाज हेतु मान्यता दी गई है। उसके अतिरिक्त सूची में दर्शित चिकित्सालयों में भी अपना सीधे ही उपचार करा सकेंगे।
उपरोक्त मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के सदस्यों की उपचार की दर सी.जी.एच.एस. योजना के अंतर्गत केन्द्र शासन के कर्मचारियों हेतु लागू उपचार की दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जावे।
उक्त मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का उपचार कराए जाने पर ईलाज तत्काल शुरू किया जावेगा एवं उनसे अग्रिम धन राशि के अभाव में ईलाज में लापरवाही नहीं की जावेगी, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावें।