Raipur News रायपुर। राजधानी रायपुर में तीन- चार दिन पहले आए आंधी से यहां की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। हवा चलते ही शहर का बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब जा रहा है। बार- बार बिजली बंद हो रही है। इससे लोगों में नारजागी बढ़ रही है। लचर बिजली व्यवस्था की शिकायत बिजली वितरण कंपनी के एमडी से की गई है।
बिजली की लचर व्यवस्था से नाराज उपभोक्ताओं ने आज पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में वितरण कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर से मुलाकात की। इस दौरान व्यवस्था जल्द ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
आंधी के बाद से लोग लो वोल्टेज, बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर फेल होने और बार- बार डीओ उड़ने की समस्या से परेशान हैं। उपाध्याय ने कहा कि बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं की सुनवाई भी नहीं हो रही है। अफसर फोन तक नहीं उठाते हैं।
एमडी कंवर से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक उपाध्याय ने बिजली कंपनी में उपकरणों की खरीदी और उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा किया। उपाध्याय ने कहा कि लोगों को हो रही समस्या के लिए कंपनी को अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।
बता दें कि राज्य के बड़े हिस्से में एक मई की शाम को आंधी चली थी। इस दौरान पूरी व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई। बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार अकेले रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और जगदलपुर में एक हजार से ज्यादा खम्भे टूट गए थे। 12 सौ से ज्यादा बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी। इससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई थी।
आंधी के बाद रायपुर के कई हिस्सों में बिजली व्यवस्था बहाल करने में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इस दौरान लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी थोड़ी तेज हवा चलते ही शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो जाती है।