Sushasan Tihar खुले मंच से विष्‍णुदेव की कलेक्‍टरों को चेतावनी: बोले- सीधे निलंबित किए जाएंगे…

schedule
2025-05-05 | 16:00h
update
2025-05-05 | 16:00h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Sushasan Tihar रायपुर। सुशासन तिहार का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। राज्‍य के सभी जिलों में शहर से लेकर गांव तक शिविरों का आयोजन कर लोगों के उनके आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। इन शिविरों में मंत्री और अफसर भी पहुंचे। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय भी दो शिविरों में अचानाक पहुंचे और लोगों से सीधा संवाद किया।

पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर की चर्चा

सक्‍ती के करिगांव गांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्‍यमंत्री ने चौपाल लगाकार लोगों से बात की। यह क्रम इस पूरे महीने चलेगा। इस दौरान मुख्‍यमंत्री रोज कम से कम दो स्‍थानों पर अचानक लोगों के बीच पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के  प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद  सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टरों निलंबित करने की चेतावनी

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव प्रधानमंत्री आवास योजना के लेकर बेहद गंभीर दिखे। सीएम ने आम लोगों से चर्चा के दौरान इस योजना के विषय में बात की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी तरह का भ्रष्‍टाचार बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। एक रुपए के भी भ्रष्‍टाचार की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्‍टर निलंबित होंगे।

Sushasan Tihar उतरना था कहीं और उतरें कहीं

सक्‍ती में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लिमगांव की बजाय सीधे बंदोरा गांव में उतरा, जिससे प्रशासनिक अमला कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गया। प्रशासन पहले से ही लिमगांव में मुख्यमंत्री की अगवानी की तैयारी में जुटा था। मुख्यमंत्री के करिगांव पहुंचने से पूरी व्यवस्थाएं तत्काल वहां स्थानांतरित करनी पड़ीं। वहां सीएम खाट पर बैठकर सहज वातावरण में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते रहे।

Sushasan Tihar मदनपुर समाधान शिविर में हुए शामिल

सक्‍ती के बाद साय का हेलीकॉप्‍टर कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम मदनपुर में लैंड किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सुशासन तिहार आमजन से सीधे संवाद और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में हम प्रदेश के किसी भी कोने में बिना पूर्व सूचना के जाएंगे, वस्तुस्थिति जानेंगे और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

Sushasan Tihar कमल के फूल देकर स्‍वागत

बंदोरा गांव में ग्रामीणों ने तालाब से कमल का फूल निकाला और उसे देकर विष्‍णुदेव का स्वागत किया। ग्रामीण महिलाओं ने विष्‍णुदेव की आरती की, हल्दी चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया।

इन विषयों पर सीएम ने की ग्रामीणों से बात

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पीएम आवास योजना योजना, महतारी वंदन योजना, धान के बोनस, आयुष्मान योजना के बारे  में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनका तत्काल समाधान भी किया। सीएम सोनाई बाई के घर जाकर पीएम आवास योजना के तहत निर्मित घर का निरीक्षण किया। 

Sushasan Tihar नया पंचायत भवन बनवाने की घोषणा

सीएम ने करिगांव में नया पंचायत भवन बनाने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर सप्ताह में एक दिन करिगांव में पटवारी कार्यालय का संचालन करने का निर्देश दिया। गांव के नोनी मईया देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण करने की भी उन्‍होंने घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि गांव में अवैध भूमि कब्जे की शिकायतों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

संयुक्‍त संचालक के पास मिली आय से 303% ज्‍यादा संपत्ति EOW ने पेश किया चालानAMP

chatur postMay 5, 2025
38 2 minutes read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.05.2025 - 17:06:42
Privacy-Data & cookie usage: