Gunj Foundation: रायपुर। शरद पूर्णिमा (बुधवार) के अवसर पर गुंज फाउंडेशन, बिरगांव ने भव्य महाआरती और हनुमान चालीसा के पाठ आयोजित किया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
गुंज फाउंडेशन सामाजिक और जन कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय है। शरद पूर्णिमा के मौके पर भव्य महाआरती का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। इसमें सभी ने मिलकर भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया और भगवान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। यह आयोजन क्षेत्र में एकता और धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम था।
Gunj Foundation: इस कार्यक्रम में कुंदन यादव, पंकज कुशवाहा, रामायण सिंह, आदित्य सोनी, अमित राय, सौरभ सिंह, रामप्रवेश यादव, सुनील साहनी, सूरज खरवार, रितेश मिश्रा, संजय मिश्रा, पंकज मदेशिया, संजू वर्मा, सोनू यादव,मुन्ना चौधरी, बुलेट तिवारी,कुंवर सूरज सिंह, राधे श्याम यादव, विशाल सिंह,दद्दू देवांगन,लोकेश,राजेश यादव,राकेश यादव,मिथुन पासवान,चंदन पासवान,पीयूष शर्मा,प्रकाश कुशवाहा,करण शर्मा,कारण यादव, तोपु साहू,दीप, त्रिलोक साहु,चंदन यादव, जोगिंदर यादव, मलेंद्र यादव,बादल यादव,प्रदीप यादव,पिंटू भाई,बुगलू,श्रवण सहित सैकड़ों भाईयों ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025 में शासकीय छुट्टियों की घोषणा कर दी है। इसमें 16 सार्वजनिक अवकाश और 25 सामान्य अवकाश के साथ 55 ऐच्छिक अवकाश शामिल है। 2025 की छुट्टियों में गणतंत्र दिवस और मोहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश रहता है। वहीं रामनवमी सामान्य अवकाश की सूची में शामिल हैं। इन तीनों के लिए अलग से छुट्टी की घोषणा नहीं की गई। सरकार ने ऐसा क्यों किया है, जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
छत्तीगसढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कामंडर भर्ती की प्रक्रिया में शालिल अभ्यर्थी बुधवार को फिर डिप्टी सीएम के बंगले पहुंच गए। प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवा देर रात तक बंगले में डटे रहे। एसआई भर्ती के आवेदकों को क्यों करना पड़ रहा है, प्रदर्शन क्यों बार-बार वे गृह मंत्री के ही बंगले पहुंच रहे हैं, विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
आज कैसा रहेगा छत्तीगसढ़ का मौसम
छत्तीगसढ़ से मानसून पूरी तरह लौट चुका है, लेकिन ठंड अब भी गायब है। प्रदेश में कब तक ठंड की शुरुआत होगी, गुरुवार को कैसा रहेगा प्रदेश के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।AMP